
अक्षय कुमार की 2012 में रिलीज़ हुई एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘राउडी राठौर’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली इसके सीक्वल की तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन खबर है कि ‘राउडी राठौर 2’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नहीं होंगे और उन्हें एक पैन इंडिया स्टार रिप्लेस कर सकते हैं।
‘राउडी राठौर 2’ में अक्षय कुमार की जगह पैन इंडिया स्टार?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली स्टूडियोज़ इस फिल्म को एक फ्रैंचाइज़ी में बदलने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों ने बताया, “भंसाली प्रोडक्शंस कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है, जिनमें ‘राउडी राठौर 2’ भी शामिल है। यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर एक मजबूत फैन बेस वाली बड़ी फ्रैंचाइज़ी बन सकती है।”
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि अभी तक स्टार कास्ट फाइनल नहीं हुई है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि फिल्म में एक बड़े अखिल भारतीय सितारे को पुलिस के रोल में लीड रोल निभाने के लिए चुना जा सकता है। सूत्रों का कहना है, “फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए, निर्माता इसे और भी बड़ा बनाने के लिए एक पैन इंडिया स्टार पर विचार कर रहे हैं।”
ओरिजनल ‘राउडी राठौर’ की कहानी
पहली फिल्म ‘राउडी राठौर’ में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थे। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2006 की तेलुगु फिल्म विक्रमारकुडु का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ रुपये कमाए और दर्शकों के बीच हिट साबित हुई।
अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट
वहीं, अक्षय कुमार जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। यह फिल्म ‘वेलकम’ (2007) और ‘वेलकम बैक’ (2015) के बाद वेलकम फ्रैंचाइज़ी का तीसरा चैप्टर होगी। 2007 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म में कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल और मल्लिका शेरावत जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाए थे। यह फिल्म सुपरहिट रही और बॉलीवुड की एक कल्ट क्लासिक कॉमेडी बन गई। हालांकि, वेलकम 3 की रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है।














