बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। रितेश और जेनेलिया की जोड़ी बी टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है। इस कपल के रील्स भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। इसी कड़ी में उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रितेश देशमुख पैपराजी के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है।
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रितेश देशमुख को पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान अभिनेता काफी चिल मूड में दिखाई दे रहे थे। ऐसे में पैपराजी उनसे तस्वीरें क्लिक करने के लिए पोज देने की मांग करने लगे। इस दौरान रितेश देशमुख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब पोज देने के लिए 5-5 रुपए मांगने होंगे। रितेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वीडियो है काफी फनी
इसके साथ ही जेनेलिया ने एक वीडियो शेयर किया है इस विडियो में उनके साथ रितेश देशमुख भी नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को जेनेलिया ने एक फनी कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, “लव एट फर्स्ट वाश”
वीडियो में रितेश उनसे पूछते हैं, 'आपने मुझ में ऐसा क्या देखा था जो मुझसे शादी करने के लिए तैयार हो गईं।'
रितेश के इस सवाल का जेनेलिया बड़े ही मजेदार अंदाज़ में जवाब देती हैं। वो कहती हैं, 'जी मैंने अपनी बालकनी से आपको एक बार कपड़े धोते और बरतन धोते देखा था।'
जेनेलिया का ये जवाब सुन रितेश शॉक होने वाला रिएक्शन देते हैं, वहीं जेनेलिया उनका ये रिएक्शन देख काफी खुश नज़र आती हैं।