Stand-up comedian समय रैना के शो "India’s Got Latent" पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में शो का नया एपिसोड रिलीज होने के बाद यह विवाद और बढ़ गया। इस शो के दौरान यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसा बयान दिया था, जिसका विरोध हो रहा है। मंगलवार, 11 फरवरी को मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना को समन भेजा। पुलिस ने दोनों से मामले की चल रही जांच में सहयोग का अनुरोध किया है। दूसरी ओर, असम में रणवीर इलाहाबादिया और उनके पांच अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस बीच मुंबई पुलिस का एक्शन और तेज हो गया है, जिससे समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और शो के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मुंबई पुलिस का एक्शन तेज
मुंबई पुलिस ने इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो के आयोजकों से कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आयोजकों से शो की ओरिजिनल फुटेज की मांग की है। पुलिस ने विशेष रूप से उस एपिसोड का पूरा फुटेज मांगा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हिस्से से अलग है। इस बार पुलिस ने उस वीडियो की मांग की है, जो पूरी तरह अनकट हो, यानी बिना किसी एडिटिंग के। इस कदम से यह स्पष्ट होता है कि मुंबई पुलिस इस मामले की पूरी गहराई से जांच करने का इरादा रखती है।
रणवीर अल्लाहाबादिया के घर पहुंची पुलिस
मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया के घर पर छानबीन के लिए एक टीम भेजी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले से जुड़ी जानकारी अभी पूरी तरह से प्राप्त नहीं हुई है, और जैसे ही सूचना मिलती है, मीडिया को अपडेट किया जाएगा। बता दें कि पिछले दिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो के आयोजकों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी।
इसी बीच, सरकारी हस्तक्षेप और कानूनी शिकायत के बाद, YouTube ने विवादित इंडियाज़ गॉट लेटेंट एपिसोड को हटा दिया है। यह एपिसोड, जिसमें समय रैना ने मेज़बानी की थी और रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा शामिल थे, अब भारत में उपलब्ध नहीं है। इस एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियाँ और अनुचित सवालों के कारण यह वीडियो शुरू में केवल सब्सक्रिप्शन वाले यूज़र्स के लिए उपलब्ध था
रणवीर मांग चुके हैं माफी
रणवीर इलाहाबादिया ने शो के दौरान किए गए अपने विवादित कमेंट को लेकर माफी मांग ली है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि उनका कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि वह हास्यास्पद भी नहीं था। रणवीर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट टैलेंट पर कहा था। मुझे खेद है। मेरा कमेंट न केवल गलत था, बल्कि यह हास्यपूर्ण भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, और मैं सिर्फ सॉरी कहने के लिए यहां हूं। जाहिर तौर पर, मैंने इसे इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहा।" रणवीर ने न केवल माफी मांगी, बल्कि भविष्य में ऐसी कोई गलती न करने का भी वादा किया। उन्होंने कहा, "मैं वादा करता हूं कि मैं बेहतर बनूंगा। मैंने वीडियो के मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि वे वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटा दें। अंत में, मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मुझे अफसोस है। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे एक इंसान के रूप में समझकर माफ कर सकेंगे।"
शो बैन करने की मांग
जैसे ही इंडिया गॉट लेटेंट का नया एपिसोड सामने आया, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रणवीर इलाहाबादिया और शो को बैन करने की मांग उठाई। इसके साथ ही, यूजर्स ने रणवीर को अनसब्सक्राइब करना भी शुरू कर दिया। नेटिजन्स का कहना है कि इलाहाबादिया को जो पॉपुलैरिटी मिल रही है, वह उनकी योग्यताएं नहीं दर्शाती। हालांकि, अब तक समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही माफी मांगी है।