
डायरेक्टर आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। 15 दिनों में 700 करोड़ से अधिक की कमाई कर फिल्म ने कमर्शियल हिट का दर्जा पा लिया है और क्रिटिक्स की भी तारीफें बटोरी हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना का रहमान डकैत का किरदार दर्शकों और समीक्षकों दोनों के बीच चर्चा का विषय बना है। इसी बीच फिल्म में आर माधवन, जिन्होंने अजय सान्याल का रोल निभाया, ने अक्षय की बढ़ती लोकप्रियता और स्पॉटलाइट के कारण उन्हें नजरअंदाज किए जाने के कथित आरोपों पर प्रतिक्रिया दी।
आर माधवन ने अक्षय खन्ना को दी जमकर तारीफ
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आर माधवन ने कहा, "बिल्कुल नहीं, मैं अक्षय के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। वह जिस भी तारीफ़ के हकदार हैं, वह उन्हें मिलनी चाहिए।"
उन्होंने अक्षय को टैलेंटेड और ज़मीन से जुड़ा हुआ अभिनेता बताया। आर माधवन ने उनकी शांत और निजी जिंदगी की भी तारीफ की, जो लाइमलाइट से दूर रहते हुए भी अपने काम में पूरी तरह डूबे रहते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय चाहे तो कई इंटरव्यू दे सकते हैं, लेकिन वह शांति से अपने घर पर समय बिताना पसंद करते हैं, और यही उनका स्टाइल है।
पब्लिक अटेंशन पर आर माधवन का खुलासा
आर माधवन ने कहा, "मुझे लगा था कि पब्लिक अटेंशन के मामले में मैं अंडरडॉग हूं, लेकिन अक्षय खन्ना तो बिल्कुल अलग ही लेवल पर हैं। उनके लिए सफलता या असफलता का कोई फर्क नहीं पड़ता।"
उन्होंने जलन या किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा की बात को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि उनके लिए धुरंधर का हिस्सा होना ही गर्व की बात है। आर माधवन ने साफ कहा, "न तो अक्षय और न ही डायरेक्टर आदित्य धर, सफलता का फायदा उठाने में रुचि रखते हैं।"














