शाहरुख खान की हीरोईन बनीं दूसरी बार दुल्हनियां, बॉयफ्रेंड के साथ किया निकाह, वीडियो हो रहे वायरल
By: Rajesh Mathur Mon, 02 Oct 2023 10:46:46
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान की हीरोईन बनीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के लिए बीते दिनों खबरें सामने आई थीं कि वह जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं। हालांकि माहिरा ने शादी की अपडेट शेयर नही की थीं, लेकिन उनका निकाह हो चुका है। अब उनकी शादी की झलक सामने आई है। शादी के ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
माहिरा का वेडिंग लुक देखने को मिला और साथ ही उनके पति का चेहरा भी पहली बार सामने आया है। बता दें कि 38 साल की माहिरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ निकाह किया है। करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैस के सीईओ हैं। यह कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिल्डिंग है। एक-दूसरे को करीब पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर यह फैसला किया। दोनों ने एक प्राईवेट सेरेमनी में निकाह किया। शादी के वीडियो एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पोस्ट किए हैं।
माहिरा ने स्काई ब्लू लहंगा कैरी किया है, जिसमें सिल्वर रंग से काम हुआ है। मेकअप काफी मिनिमल रखा है। कोई हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं की। करीम ने ब्लैक अचकन पहनी है। उन्होंने स्काई ब्लू साफा बांध रखा है। करीम, माहिरा को उनकी ओर आता देख इमोशनल हो जाते हैं और उनके आंसू छलक पड़े। वे उनका घूंघट उठाते हैं। करीम, माहिरा को प्यार से गले लगाते दिखे। वेडिंग वेन्यू भी शानदार है। चारों ओर हरियाली है।
My heart 🤍
— ~ɐuıH~ (@DarGaeKya) October 1, 2023
May this be the beginning of a beautiful life ahead for you! You deserve every ounce of happiness #MahiraKhan pic.twitter.com/7DHBIjHTGf
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के पहली शादी से है एक बेटा
इससे पहले डेली पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि माहिरा ने किसी हिल स्टेशन पर दूसरी शादी की है। माहिरा ने पहली बार 2020 में एक बातचीत में करीम के बारे में खुलासा किया था। समीना पीरजादा के साथ रिवाइंड के दौरान माहिरा ने कबूल किया था कि वह करीम को डेट कर रही हैं।
उन्होंने फैशन मुगल हसन शहरयार यासीन के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उनके बारे में काफी डिटेल शेयर की थी। उल्लेखनीय है कि माहिरा ने 17 साल की उम्र में पहली शादी बचपन के प्यार अली अस्करी के साथ की थी। दोनों का एक बेटा अजलान है। माहिरा का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा था, जब दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
ये भी पढ़े :
# बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास, 37 साल का सूखा खत्म, जीता सिल्वर मेडल
# 300 करोड़ की कोकीन के साथ पंजाब के 2 तस्कर जम्मू में गिरफ्तार
# Asian Games 2023: 11वें स्वर्ण पदक के साथ भारत ने बढ़ाए अर्धशतक की ओर कदम
# चार्टर्ड फ्लाइट से तिरुवनंतपुरम पहुंची टीम इंडिया, मंगलवार को नीदरलैंड्स से होगा वॉर्म-अप मैच
# Asian Games 2023: तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉटपुट में दिलाया स्वर्ण पदक