
हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का क्रेज साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। जब भी कोई नई हॉरर-कॉमेडी रिलीज होती है, दर्शक उसे बड़े चाव से देखते हैं और इसकी जमकर तारीफ करते हैं। दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा तहलका मचाया। अब सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो गई है।
ओटीटी पर कब और कहां देखें ‘थामा’?
फिल्म के फैंस लंबे समय से इसका ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस इंतजार का आखिरकार अंत हो गया है। ‘थामा’ अब 16 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषा में देखा जा सकता है। रिलीज होते ही फिल्म प्राइम वीडियो पर ट्रेंड करना शुरू कर चुकी है और फैंस रातभर इसे देखने में जुटे रहे। इस बार का वीकेंड हॉरर-कॉमेडी फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है।
बॉक्स ऑफिस पर थामा की कमाई
‘थामा’ ने सिनेमाघरों में लंबे समय तक छाया रहा और शानदार कमाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में फिल्म ने 141 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 211.81 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस साल यह फिल्म हिट फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है और दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल कर चुकी है।
स्टारकास्ट और यूनिवर्स
‘थामा’ मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की नई पेशकश है। इससे पहले इसी यूनिवर्स में ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ‘थामा’ के बाद भी इस हॉरर यूनिवर्स में कई और फिल्में आने वाली हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार निभाते नजर आए हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्देशक हैं आदित्य सरपोतदार, जिन्होंने इसे मनोरंजक और रोमांचक तरीके से तैयार किया है।














