भंसाली की लव एंड वॉर में शामिल हुए ओरी, दीपिका करेंगी कैमियो
By: Rajesh Bhagtani Mon, 23 Dec 2024 6:20:38
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्ट और भी रोमांचक हो गई है। सिने गलियारों में फैली हवाओं ने बताया है कि सोशल मीडिया सनसनी ओरी, जिसका मूल नाम ओरहान अवत्रामणि है, इस फिल्म की कास्ट में शामिल हो गई है, इसके साथ ही संजय लीला भंसाली ने अपनी पसन्दीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एक कैमियो निभाने के लिए चुना है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार, लव एंड वॉर में ओरी एक समलैंगिक किरदार निभाते नजर आएंगे जो आलिया का सबसे करीबी दोस्त है। आलिया जहां एक कैबरे डांसर की भूमिका निभाएंगी, वहीं रणबीर और विक्की भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। हालांकि अभी तक दीपिका पादुकोण के किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
दीपिका इससे पहले भंसाली के साथ गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी प्रशंसित फिल्मों में काम कर चुकी हैं। यह महाकाव्य गाथा, एक भव्य सिनेमाई तमाशा बनने जा रही है, जो 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आने वाली है।