
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में नयनतारा का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। फीमेल सेंट्रिक रोल्स में अपनी पकड़ के लिए जानी जाने वाली यह अभिनेत्री शाहरुख खान की फिल्म जवान में भी नजर आईं। सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच चुकी नयनतारा ने अपने करियर के साथ-साथ लग्जरी लाइफस्टाइल भी बनाए रखी है।
नयनतारा के शानदार घर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नयनतारा की कुल नेटवर्थ लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। चेन्नई में उनका 100 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है, जिसमें हर तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। मुंबई में उनका लग्जरी अपार्टमेंट भी है, जिसमें सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल और जिम जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा हैदराबाद में 30 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट भी उनकी संपत्ति में शामिल है।
प्राइवेट जेट और लग्जरी कार
नयनतारा के लग्जरी शौक केवल घर तक सीमित नहीं हैं। उनके पास 1.76 करोड़ रुपये की कार और दूसरी 1 करोड़ रुपये की कार भी है। इसके अलावा, नयनतारा 50 करोड़ रुपये मूल्य का प्राइवेट जेट की मालकिन भी हैं। निवेश की बात करें तो उन्होंने लिप बाम कंपनी में 10 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
व्यवसायिक पहल
नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवान मिलकर Rowdy Pictures नामक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। इसके तहत वे फिल्मों का निर्माण करते हैं और इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखते हैं।
फिल्मों और वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट पर नयनतारा ने 2003 में मलयालम फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया और हिंदी फिल्म जवान में भी नजर आईं। भविष्य में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें मन शंकर वर प्रसाद गारू, टॉक्सिक, Hi, और रक्कायी जैसी फिल्में शामिल हैं।
पर्सनल लाइफ
नयनतारा ने 2022 में विग्नेश शिवान से शादी की। इस शादी में शाहरुख खान समेत कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे। कपल दो जुड़वा बेटों का पालन कर रहा है, जो अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए जन्मे थे।














