मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कटरीना कैफ-विक्की कौशल, अपनी खुशहाली के लिए की प्रार्थना
By: Pinki Fri, 06 Jan 2023 3:10:21
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) साल की शुरुआत में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। दोनों ने भगवान गणेश के दरबार में माथा टेककर प्रार्थना की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साल 2023 की शुरुआत में भगवान गणेश से अपनी खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के साथ वीना कौशल भी थीं। वीना कौशल ने भी अपने बेटे और बहू के साथ सिद्धिविनायक में मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने भगवान गणेश के सामने खड़े होकर प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान कटरीना कैफ ने सिर पर दुपट्टा रखकर अपनी गणपति बप्पा से प्रार्थना की। आपको बता दे, पिछले काफी समय से कयासबाजी चल रही है कि ये कपल पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसे में वीना कौशल के साथ जब विक्की कौशल और कटरीना कैफ को सिद्धिविनायक मंदिर में देखा गया तो इसके बाद से लोगों ने फिर अटकलें लगाना शुरू कर दिया है कि ये कपल पैरेंट्स बनने वाला है। हालाकि, इन दोनों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
आपको बता दे, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में शादी की थी। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे।