
धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर लगातार मीडिया कवरेज पर करण जौहर ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “जब हमारे दिलों और कामों से शिष्टाचार और संवेदनशीलता गायब हो जाती है, तो समझ लेना चाहिए कि हम एक खोई हुई सभ्यता बन चुके हैं। कृपया परिवार को अकेला छोड़ दें। वे पहले ही बहुत कुछ झेल रहे हैं।”
करण ने आगे लिखा, “बहुत दुख होता है यह देखकर कि मीडिया और पैपराजी किस तरह उस दिग्गज कलाकार के लिए असंवेदनशील हो रहे हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया है। इसे कवरेज नहीं, बल्कि अपमान कहा जाना चाहिए।”
सनी देओल का भी फूटा गुस्सा
इससे पहले सनी देओल ने अपने घर के बाहर मौजूद पैपराजी पर गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं…” इसके बाद सनी ने नाराज़गी में गाली भी दे डाली और कहा, “वीडियो लिए जा रहे हो, शर्म नहीं आती?”
बता दे की धर्मेंद्र को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी कर बताया कि उनका इलाज अब घर पर ही किया जाएगा और इस दौरान परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए।
बयान में आगे कहा गया, “हम सभी आपके प्यार और दुआओं की कद्र करते हैं। कृपया उनकी निजता की इज्जत करें, क्योंकि वे आप सभी से बेहद प्यार करते हैं।”














