3 दिन में ही फ्लॉप साबित हुई कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’, अब तक कमाए सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Mar 2023 10:22:51

3 दिन में ही फ्लॉप साबित हुई कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’, अब तक कमाए सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये

कॉमेडियन कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी स्टारर 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘ज्विगाटो’ तीन दिन में ही फ्लॉप साबित हो चुकी हैं। फिल्म की ओपनिंग टिकट खिड़की पर बेहद खराब रही थी। ‘ज्विगाटो’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन महज 43 लाख का कारोबार किया था। हालाकि, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला। फिल्म ने 62 लाख रुपये का कारोबार किया था। वहीं अब फिल्म की कमाई के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज्विगाटो’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 75 लाख रुपयों का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 1.80 करोड़ रुपये हो गई है।

कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ एक फूड डिलीवरी बॉय के लाइफ और गिग इंडस्ट्री में उसके सामने आने वाले संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी ने शानदार एक्टिंग की है बावजूद इसके फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस नहीं मिली।

एक्ट्रेस-डायरेक्टर नंदिता दास द्वारा निर्देशित इमोशनल ड्रामा ‘ज्विगाटो’ एक स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा है जो देश में मौजूद क्लास डिफरेंस को हाईलाइट करती है। फिल्म मानस (कपिल शर्मा) नाम के एक डिलीवरी एजेंट की कहानी दिखाई गई है जिसे एक फैक्ट्री में अपनी नौकरी गंवाने के बाद फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करना पड़ता है। अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले कपिल शर्मा ने इस फिल्म में पहली बार एक ऐसे इंसान की भूमिका निभाई है जो बेचैन है और जिसका जीवन रेटिंग और फूड डिलीवरी के बीच झूलता रहता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com