
अमेज़न प्राइम वीडियो के चैट शो Too Much With Kajol And Twinkle के लेटेस्ट एपिसोड में काजोल ने शादी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि शादी की “एक्सपायरी डेट” और “रिन्यूअल डेट” होनी चाहिए। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने काजोल की काफी आलोचना की। इसी बीच एक अलग इंटरव्यू में अजय देवगन ने मॉडर्न लव और प्यार की बदलती परिभाषा पर अपनी राय साझा की। अजय ने कहा कि आजकल लोग "आई लव यू" शब्द का बेवजह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे प्यार शब्द के मायने ही लगभग खत्म हो गए हैं।
मॉडर्न लव पर अजय का नजरिया
अपनी फिल्म दे दे प्यार दे 2 के प्रमोशन के दौरान बुक माय शो के यूट्यूब चैनल से बातचीत में अजय देवगन ने मॉडर्न डे लव को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अब प्यार पहले जैसी गंभीरता और भावना के साथ नहीं लिया जाता।
‘आई लव यू’ के खोते मायने
सिंघम स्टार अजय देवगन ने कहा, "जो मैं देख रहा हूं, उससे प्यार पहले की तुलना में ज्यादा कैजुअल हो गया है। 'आई लव यू' का इतना बेवजह इस्तेमाल हो रहा है कि इस शब्द के मायने ही खत्म हो गए हैं। हमारी जनरेशन में यह शब्द बहुत बड़ी चीज़ थी, लेकिन अब लोग इसकी गहराई को नहीं समझते।"
आर माधवन ने भी जताई सहमति
अजय की बातों से सहमति जताते हुए उनके को-स्टार आर माधवन ने कहा, "पहले जब किसी कार्ड पर 'विद लव' लिखा होता था, तो हम उसे गंभीरता से लेते थे।" अजय ने आगे कहा कि अब हर मैसेज में हार्ट इमोजी होता है या प्यार से अंत किया जाता है, जिससे प्यार की भावनात्मक गंभीरता कम हो गई है।














