कादर खान के फैंस न होइये निराश, क्योकि वो अभी ज़िंदा है
By: Kratika Fri, 23 June 2017 1:55:17
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का स्वास्थ्य पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं चल रहा है। आखिरी बार वह सुर्खियों में अपनी फिल्म “हो गया दिमाग का दही” के प्रमोशन के दौरान रहे थे। हालांकि उस वक्त भी उन्हें चलने और बोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हाल ही में ऐसी खबरें आई हैं कि इस महान अभिनेता और डायलॉग राइटर को चलने फिरने के लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा है।
पिछले तीन साल से कादर खान व्हील चेयर पर हैं। तबीयत ज्यादातर खराब ही रहती है। इस बारे में शक्ति कपूर से पता चला की कादर खान को घुटनों में समस्या है। उन्होंने ऑपरेशन करवाया था लेकिन गलत ऑपरेशन के चलते उनकी समस्या और बढ़ गई।
उन्हें इस हालत में देख आप भी भावुक हो उठेंगे। कादर खान को कई फिल्मों में शानदार अदाकारी करते हुए देखा गया, खासतौर पर जब बात उनकी कॉमेडी की हो तो उनसे बेहतर कलाकार कोई नहीं होगा। उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर के दौरान दर्शकों को खूब हंसाया है। कादर खान का नाम सुनते ही हम सभी के जहन में उनका कॉमिक अवतार आ जाता है। उन्होंने कुछ वक्त पहले कहा था कि अब कोई भी निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता। बता दें कि कादर खान ने अपने अभिनय से तो दर्शकों को लुभाया ही है साथ ही वह राइटर के तौर पर भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं