कियारा आडवाणी (Kiara Advani), वरुण धवन (Varun Dhawan), नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'जुगजुग जियो' शुक्रवार 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद लोगों की तरफ से मिलाजुला रिस्पोंस मिला है। इस बीच फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म के मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जुगजुग जियो पहले दिन 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। फर्स्ट डे पर फिल्म ने महज 9.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फिल्म को मिले रिव्यू के हिसाब से वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुगजुग जियो की पहले दिन की कमाई बेहद कम है। हालाकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कारोबार कर सकती है। वहीं, अगर करण जौहर की फिल्म की तुलना कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 से की जाये, तो बिजनेस के मामले में जुगजुग जियो, भूल भुलैया 2 से पीछे है, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
ये है फिल्म की कहानी
जुगजुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी कुकु (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) के ईद-गिर्द घूमती है। दोनों स्कूल टाइम से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। शादी भी होती है, लेकिन शादी के बाद बात टकरार तक पहुंचाती है और इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग होने की सोचते हैं। कुकु अकेला नहीं है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान है, बल्कि उसके पापा भीम (अनिल कपूर) भी तलाक लेने की सोच रहे हैं। पाटियाला की इस फैमिली में हर इंसान अपने रिश्ते से परेशान है। अब मूवी के अंत में किसकी शादी बचती और किसका तलाक होता है। ये जानने के लिये आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।