पिछले कुछ हफ्तों में जया बच्चन के कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिनमें वह पपाराजी पर भड़कती नजर आईं। अब जया बच्चन का एक और वीडियो सामने आया है, जो दिवाली के मौके का है। इस बार तो हद ही हो गई। जया बच्चन पपाराजी को देख घर से बाहर निकल आईं और उन पर भड़क गईं। यही नहीं, जया बच्चन ने कुछ दूर तक पपाराजी का पीछा भी किया।
दरअसल, हाल ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने जुहू स्थित अपने घर 'प्रतीक्षा' में दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा रखी थी। साथ में एक पार्टी भी थी, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। कौन आया है और कौन नहीं, यह कैप्चर करने के लिए पपाराजी 'प्रतीक्षा' के बाहर खड़े थे। जया बच्चन की नजर पपाराजी पर पड़ गई और वह घर से बाहर निकल आईं। जया बच्चन को दिवाली पर उनके घर के बाहर पपाराजी का इस तरह से इकट्ठा देख जया बच्चन को पसंद नहीं आया और हर बार की तहर इस बार भी वे खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने पपाराजी को फटकार दिया।
जया बच्चन ने पपाराजी पर भड़कते हुए कहा, 'कैसे फ्लैश कर रहे हैं आप?' यही नहीं, जया बच्चन ने कुछ दूरी तक पपाराजी का पीछा भी किया। जया बच्चन का यह वीडियो एक पपाराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में एक पपाराजी कहता हुआ सुना जा सकता है कि ऐ सब लोग बंद करो कैमरा।'
जया बच्चन के इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। बहुत से यूजर्स का कहना था कि मीडिया को अब जया बच्चन को अटेंशन देना और उन्हें क्लिक करना बंद कर देना चाहिए। वहीं कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने जया बच्चन के एटिट्यूड और खराब रवैये की खूब आलोचना की।