
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर ‘जटाधरा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 7 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 1.07 करोड़ रुपये की कमाई की। तेलुगु में 85 लाख रुपये और हिंदी वर्जन से 22 लाख रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की।
दूसरे दिन की कमाई ने संभाली रफ्तार
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 89 लाख रुपये का बिजनेस किया। हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन अनुमानित कमाई के आधार पर ‘जटाधरा’ का कुल कलेक्शन 1.96 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अगर यही रफ्तार बनी रही तो फिल्म वीकेंड पर और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
एक्शन, अध्यात्म और रहस्य का अनोखा संगम
‘जटाधरा’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक्शन, मिस्ट्री और आध्यात्मिकता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी और उसके ग्रैंड विजुअल्स दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ रहे हैं। पॉजिटिव रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ के कारण, दर्शकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।
कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस
सुधीर बाबू की प्रभावशाली एक्टिंग और सोनाक्षी सिन्हा का नया, साहसी अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म को और मजबूत बनाती है। खास बात यह है कि मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी बेल्ट में भी शानदार रिस्पॉन्स बटोर रही है।
सितारों से सजी कास्ट और शानदार प्रोडक्शन
फिल्म में दिव्या खोसला के साथ शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, झांसी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे अनुभवी कलाकारों ने अपने अभिनय से फिल्म को और प्रभावशाली बनाया है।
‘जटाधरा’ का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। इसके सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं। वहीं, दिव्या विजय क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भावना गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हुए हैं।
फिल्म को जी म्यूजिक कंपनी ने प्रेजेंट किया है, और इसका साउंडट्रैक व बैकग्राउंड स्कोर दोनों ही खास सराहे जा रहे हैं। इसके साथ ही, फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और सिनेमैटोग्राफी दर्शकों को एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हैं।














