सबसे कमजोर महिला थीं इंदिरा गांधी, नहीं था खुद पर विश्वास : कंगना रनौत
By: Rajesh Bhagtani Thu, 09 Jan 2025 4:29:54
आगामी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों लगातार मीडिया के सम्पर्क में हैं। इमरजेंसी में कंगना रनौत ने न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका का निर्वाह किया है अपितु उन्होंने इस फिल्म का निर्माण व निर्देशन भी किया है। यह फिल्म पिछले वर्ष सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास करने में लम्बा समय लिया, जिसके चलते यह अब 17 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।
हाल ही में पीटीआई भाषा को दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने इंदिरा गांधी को लेकर जो कुछ कहा है वह आने वाले समय में विवाद पैदा कर सकता है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से पहली बार लोकसभा सदस्य कंगना अक्सर विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने कहा, वह पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन गहन अध्ययन के बाद अब उनका मानना है कि वह ‘‘कमजोर’’ थीं और ‘‘उन्हें खुद पर यकीन नहीं’’ था।
'इंदिरा गांधी के आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं'
रनौत ने कहा, जब तक मैंने इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया था, तब तक मैं इंदिरा गांधी को बहुत मजबूत मानती थीं लेकिन जब मैंने अध्ययन किया तो मुझे समझ में आया कि वह इसके बिल्कुल विपरीत थीं। इससे मेरा यह विश्वास और मजबूत हुआ कि आप जितने कमजोर होते हैं, उतना ही अधिक नियंत्रण आप चाहते हैं। वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थीं। उन्हें खुद पर यकीन नहीं था और वह वास्तव में कमजोर थीं।”
उन्होंने कहा, "उनके आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं और वह लगातार किसी न किसी तरह खुद को सही ठहराना चाहती थीं। वह कई लोगों पर बहुत अधिक निर्भर थीं, उनमें से एक संजय गांधी भी थे।”
उन्होंने यह भी कहा कि आज कोई भी डायरेक्टर उनके लायक नहीं है। कंगना रनौत ने चर्चित फिल्म "इमरजेंसी" की रिलीज से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म उद्योग में एक भी ऐसा डायरेक्टर नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वो बात ही नहीं है...कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं।’’