कांटे की टक्कर-किसका चलेगा बल्ला, किसकी बोलेगी बॉल
By: Kratika Fri, 16 June 2017 3:57:53
कल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए सेमीफइनल में भारत ने बांग्लादेश को करारी मात दी। अब फाइनल में भारत का मुकाबला 8 जून को पाकिस्तान से होगा. 10 साल बाद टीम इंडिया किसी फाइनल में पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी।
भारत के 5 सलामी बल्लेबाज़ 1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ICC Champions Trophy में काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आये है। उनके स्कोर कार्ड पर नज़र डाले तो हम कह सकते है उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत ही अच्छा परफॉर्म किआ है। सीरीज़ के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 91 रन बनाये, दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 78 रन ,तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 रन बनाये और सेमीफइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 1 शानदार नाबाद पारी खेलते हुए 123 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
2. शिखर धवन
बात की जाये शिखर धवन की तो इन्होने अपना और अपने देश का इस सीरीज़ में शिखर (सिर) काफी ऊचा किया है। इस सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सचिन 18 मैचों में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाडी थे लेकिन शिखर धवन ने 16 मैचों में ही 1000 रन पूरे कर के ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । इनका स्कोर देखा जाये तो इन्होने हर मैच में कम से कम 80 रन की औसत से रन बनाये है । पाकिस्तान के खिलाफ -68 रन , श्रीलंका के खिलाफ 125 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 46 रन बनाये है।
3 विराट कोहली
जैसा इनका नाम है वैसा ही काम है, विराट हमेशा कुछ बड़ा ही करना चाहते है। बात की जाये कल के मैच की तो विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 96 रन बनाये। और इसी के साथ उन्होंने अपने नाम 1 और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो वनडे क्रिकेट में सबसे काम परियो में 8000 रन पुरे करने वाले पहले खिलाडी बन गए है। उन्होंने सिर्फ 175 परियो में ही ये मुकाम हासिल कर लिए। बाकि के मेचो में भी विराट की परफॉरमेंस सही रही. सिवाय श्रीलंका के खिलाफ वो 0 रन पे आउट हुए बाकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 76 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 81रन का बड़ा स्कोर बनाया।
4 युवराज सिंह
ये भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से 1 है। इन्होने पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 32 गेंदों में 53 रन बनाय। श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए 7 रन बनाकर ही आउट हो गए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 23 रन बनाये।
5. महेंद्र सिंह धोनी
द फिनिशर कहे जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने भारत को न सिर्फ केवल वर्ल्ड कप जितवाया है,बल्कि पाकिस्तान को हमेशा धूल चट वाई है। बैटिंग के 4 -5 क्रम में आकर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हमेशा मैच खतम करने में रहते है। इस सीरीज़ में 4 मैचों में से 1 मैच में 63 रन की पारी खेली है।
वैसे तो पाकिस्तान के बॉलर इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन भारत को पाकिस्तान के मजबूत और तेज गेंदबाजो के आक्रमण की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, हसन अली और स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम भारत की मजबूत बल्लेबाजी की भी परीक्षा ले सकते हैं.
1. हसन अली
चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में हसन ने अब तक 10 विकेट लिए है भारत को चुनौती सबसे ज्यादा इसी बॉलर से मिलेगी। लेकिन भारत के खिलाफ इनका जलवा फीका रहा उन्होंने १ विकेट लेकर 70 रन दिए थे।
2. जुनैद खान
वैसे तो इन्होने अभी तक सीरीज में केवल ५ विकेट ही लिए है मगर इनकी बोलिंग के सामने अच्छे अच्छे खिलाडी घबरा जाते है। भारत के साथ इनका मैच नहीं हुआ है, देखते है 18 को यह क्या कमाल दिखते है।
3. मोहमद आमिर, फहीम अशरफ , इमाद वसीम
इन्होने वैसे तो कुछ खासा कमल नहीं दिखाया है। देखते है अब ये भारत के खिलाफ क्या कमाल दिखाते है , अभी इनकी झोली में 2-2 विकेट है