हिंदी सिनेमा की आयकॉनिक फिल्म 'हेरा फेरी 3' का ऐलान होने के बाद फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है और इसकी शूटिंग साल 2023 में शुरू होगी। इस बीच खबर आ रही है कि 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई है। कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार को रिप्लेस करेंगे। आपको बता दे, इससे पहले 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी में भी कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था। फिरोज नाडियाडवाला ने 'राजू' के कैरेक्टर के लिए कार्तिक आर्यन को लॉक कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। मेकर्स के साथ कई बार बैठक करने के बाद भी बात नहीं बनी, तो उन्हें फिल्म से हटा दिया गया।
रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म का नाम या तो 'हेरा फेरी 3' होगा या फिर 'हेरा फेरी रीबूट' होगा। हालांकि, इसपर अबतक तो कोई अधिकारिक ऐलान नहीं आया है।
Hera Pheri without Akshay Kumar is like earth without oxygen. Dead!#HeraPheri3 #NoAkshayNoHeraPheri
— Temba Bavuma (@MakingMistake) November 11, 2022
सूत्र ने पिंकविला को बताया, 'पेपरवर्क और हैंडशेक हो चुका है। फिरोज नाडियाडवाला के ऑफिस में कार्तिक आर्यन ने आयकॉनिक रोल 'राजू' के कैरेक्टर को साइन किया है। 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' में यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया था। कार्तिक आर्यन और फिरोज नाडियाडवाला दोनों ही डायरेक्टर अनीस बज्मी को साइन करने के लिए तैयार हैं। फिल्ममेकर की बस हां होनी बाकी है।'
सूत्र ने यह भी कहा कि सुनील शेट्टी और परेश रावल ने श्याम और बाबूराव का जो रोल पहले की 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी में निभाया था, दोनों ही अपने-अपने रोल्स की कन्टिन्यू रखेंगे। अगर इस फिल्म के लिए अनीस बज्मी हांमी भरते हैं, तो कार्तिक आर्यन संग उनका यह दूसरा कोलैबोरेशन होगा। इससे पहले दोनों की जोड़ी 'भूल भुलैया' में बनी थी। अनीस बज्मी के अलावा इस समय फिरोज नाडियाडवाला एक और डायरेक्टर का नाम दिमाग में लेकर चल रहे हैं। वह है फरहाद सामजी। हालांकि, अबतक कुछ भी पेपर्स पर कन्फर्म नहीं हुआ है।
If Paresh Rawal is A Heart of Hera Pheri series then #AkshayKumar is the soul. Without Akshay #HeraPheri3 will be like a dead body without soul.
— MASS💫 (@Freak4Salman) November 11, 2022
NO AKSHAY NO HERA PHERI3 pic.twitter.com/QT1D2p4Ojs
When someone say they replaced Akshay kumar with Karthik aryan in Hera Pheri 3 , My reaction :-
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) November 11, 2022
NO AKSHAY NO HERA PHERI3#AkshayKumar #HeraPheri3 pic.twitter.com/9Yp8MmtTXU
If Paresh Rawal is A Heart of Hera Pheri series then #AkshayKumar is the soul. Without Akshay #HeraPheri3 will be like a dead body without soul.
— MASS💫 (@Freak4Salman) November 11, 2022
NO AKSHAY NO HERA PHERI3 pic.twitter.com/QT1D2p4Ojs
Raju Is Not a character It's emotion and love happiness hai. Please Don't make #HeraPheri3 with our Raju 🙏🏻💔😣#NoAkshayNoHeraPheri#Noakshaynoherapheri3 #AkshayKumar #PareshRawal #HeraPheri3 #Raju pic.twitter.com/flAbbI8UfT
— Akki_Badal (@BadalYa28191284) November 11, 2022
"NO AKSHAY NO HERA PHERI3"
— ᴄᴇᴩʜᴇᴜꜱ ɢᴀᴍɪɴɢ (@AkshayBerde4) November 11, 2022
We want akshay sir in hera pheri 3 #noakshaynoherapheri 😡 akshay sir is a soul of hera pheri , we want them in hera pheri ❤️ pic.twitter.com/uO3VDA8N0Z
हालांकि, अक्षय कुमार के फैंस का कहना है कि अगर खिलाड़ी कुमार इस फिल्म में नजर नहीं आए तो यह फिल्म नहीं देखेंगे। ट्विटर पर 'नो अक्षय, नो हेरा फेरी' ट्रेंड कर रहा है। कई Meme भी बन रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने दूसरी बार अक्षय कुमार को रिप्लेस जो किया है।
एक यूजर ने लिखा, अगर परेश रावल हेरा फेरी का दिल हैं तो, अक्षय कुमार आत्मा है। अक्षय कुमार के बिना हेरी फेरी एक डेड बॉडी की तरह होगी, जिसमें आत्मा नहीं है। वहीं एक अन्य ने लिखा, जब कोई कहता है कि उन्होंने हेरा फेरी में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर दिया तो मेरा रिएक्शन ऐसा है कि अक्षय कुमार नहीं तो हेरी फेरी 3 नहीं।
एक ने लिखा, प्लीज अक्षय सर हेरी फेरी आपके बिना अधूरी है और आपकी पोज..., तो दूसरे ने लिखा, राम के बिना रामायण, कृष्ण के बिना महाभारत और अक्षय कुमार के बिना हेरी फेरी अधूरी है। इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, 'हम अपने बचपन के पसंदीदा किरदार को उन्हें बर्बाद नहीं करने देंगे', तो दूसरे ने कहा, 'ये बस एक फिल्म नहीं हमारा इमोशन है, हम राजू की विरासत को खराब नहीं होने दे सकते।'