"हैप्पी बर्थ डे" नेहा कक्कर
By: Sandeep Gupta Tue, 06 June 2017 5:40:08
2009 से अपने सुरों से लाखों दिलों पे राज़ करने वाली नेहा कक्कर का आज जन्मदिन हैI 06 जून 1988 में जन्मी नेहा ने 2009 में फिल्म ब्लू के लिए अपना पहला गाना गाकर बॉलीवुड में कदम रखा और आज वो ढेरो गाने गाकर लाखों दिलो पर राज़ करने लगी हैI उससे पहले वो 2006 में इंडियन आइडल के शो में आई थीI नेहा की बड़ी बहन सोनू कक्कर भी एक अच्छी सिंगर है और भी टोनी कक्कर एक म्यूजिक डायरेक्टरI
नेहा कक्कर के बेहतरीन गानों में से कुछ है कॉकटेल मूवी का "सेकंड हैण्ड जवानी" (2012), यारियां मूवी का " सनी सनी " (2014), गब्बर इस बेक " आओ राजा " (2015), दिलवाले "टुकुर टुकुर" (2015), सनम रे "अक्कड़ बक्कड़ " (2016), बार बार देखो "काला चश्मा" (2016), मशीन "तू चीज़ बड़ी है मस्त" (2017) आदि गानो ने ना केवल लोगो के दिलो पे राज़ किया है बल्कि होठों पर भी अपनी मोजुदगी बना ली हैI
नेहा कक्कर के आवाज़ का जादू आप खुद ही सुनकर मान लेंगेI
नेहा पर कभी भी अपनी सफलता हावी नहीं हुई यह इस विडियो से साबित होता है......