
गोविंदा की पत्नी और जानी-मानी पर्सनैलिटी सुनीता आहूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। वे अक्सर इंटरव्यूज में नजर आ रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। इसी बीच, सुनीता हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक और भांजी आरती सिंह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की।
आरती सिंह को लेकर जताई नानी बनने की इच्छा
पॉडकास्ट के दौरान सुनीता ने बताया कि उनका आरती और कृष्णा दोनों से कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा, “ये दोनों मेरे बच्चे हैं। अब झगड़ने का वक्त बीत गया है, अब तो बस खुशी से आगे बढ़ना चाहिए।” सुनीता ने मुस्कुराते हुए यह भी कहा कि वे चाहती हैं आरती जल्द ही मां बन जाएं। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि आरती जल्दी से मम्मी बन जाए, चाहे बेटा हो या बेटी — मैं बस उसे गोद में लेने का इंतजार कर रही हूं।”
मामी ने की आरती और उनके पति की जमकर तारीफ
सुनीता ने आरती के पति की भी खूब सराहना की। उन्होंने कहा, “आरती को इतना अच्छा और सच्चा लड़का मिला है, उसका स्वभाव बेहद प्यारा है। मैं दो-तीन बार उससे मिली हूं और लगा कि आरती वास्तव में इस रिश्ते की हकदार है।” उन्होंने आगे कहा कि आरती का दिल बहुत बड़ा है — “वो सबके लिए खड़ी रहती है, एक फोन करो और तुरंत हाजिर हो जाती है। मुझे बहुत खुशी होती है उसे देखकर। वो यश को राखी बांधने भी आती है, बहुत संस्कारी और प्यारी बच्ची है।”
पारस छाबड़ा ने भी की आरती की तारीफ
पॉडकास्ट के दौरान पारस छाबड़ा ने भी आरती सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “आरती बेहद स्वीट और हेल्पफुल लड़की है। उसने कई बार मेरी मदद की है और सच कहूं तो वो हर किसी के लिए एक फोन पर तैयार रहती है। ऐसा दिल बहुत कम लोगों का होता है।”
सुनीता ने बातचीत के अंत में भावुक होकर कहा, “मैं आरती और कृष्णा दोनों से बहुत प्यार करती हूं। मेरी बस यही दुआ है कि दोनों हमेशा खुश रहें।”














