2 News : ईशा देओल के बदले लुक से हैरान हुए फैंस, इस्लाम कबूलने को लेकर दीपिका कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी

By: Rajesh Mathur Sun, 21 Apr 2024 2:16:25

2 News : ईशा देओल के बदले लुक से हैरान हुए फैंस, इस्लाम कबूलने को लेकर दीपिका कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी

ईशा देओल आजकल एक्टिंग की दुनिया में ना के बराबर एक्टिव हैं। ईशा इन दिनों उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रचार में बिजी हैं। वहां से उनकी मां एक्ट्रेस हेमा मालिनी भाजपा की सांसद हैं और एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रही हैं। हेमा के प्रचार के लिए उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल मथुरा पहुंची हैं। उन्होंने कान्हा की नगरी में सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए।

फिर बाद में ईशा ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। मथुरा से ईशा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें फैंस उन्हें देख थोड़ा हैरान हो रहे हैं। उन्हें ईशा का लुक कुछ बदला-बदला लग रहा है। जैसे ही ईशा का वीडियो सामने आया, वैसे ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ नेटिजंस का दावा है कि ईशा ने शायद ‘लिप फिलर्स’ कराए हैं इसलिए वह अलग नजर आ रही हैं। फैंस ने नोटिस किया कि कैसे उनके लिप्स पहले से थोड़े सूजे हुए लग रहे हैं।

ईशा ट्रेडिशनल अवतार में मथुरा पहुंचीं। उन्होंने सूट पहना था और माथे पर बिंदी लगाई थी। बता दें कि ईशा ने कुछ समय पहले ही बिजनेसमैन भरत तख्तानी से तलाक की घोषणा की थी। कपल ने शादी के करीब 12 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। तलाक किस वजह से लिया है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। ईशा (42) के दो बेटियां राध्या और मिराया हैं।

esha deol,actress esha deol,mathura,Hema Malini,ahana deol,esha deol look,esha deol lips,dipika kakar,actress dipika kakar,shoaib ibrahim

दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम के साथ की थी शादी

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम टीवी के सबसे लोकप्रिय कपल में से एक हैं। दोनों जब भी साथ नजर आते हैं, फैंस उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं। उन्हें यह जोड़ी खूब पसंद है। बता दें कि दीपिका और शोएब ने साल 2018 में शादी की थी। शादी के 5 साल बाद पिछले साल उनके घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ। जब दीपिका ने शादी की थी तो कई रिपोर्टों में कहा गया था कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है।

अब दीपिका ने पहली बार इस मामले में कुछ कहा है। दीपिका ने धर्म परिवर्तन को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया। दीपिका ने माना कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया है लेकिन कब और क्यों किया इसके बारे में वो नहीं बताना चाहती हैं। दीपिका ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि हां, मैंने इस्लाम कबूल किया है लेकिन मैंने इस्लाम कब और क्यों कबूल किया है इससे किसी को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

ये मेरा बहुत ही निजी मामला है और मैं इसके बारे में मीडिया के सामने इतना खुलकर बात नहीं करना चाहती। मैं किसी के भी सेंटिमेंट को हर्ट नहीं करना चाहती। मैंने अपना नाम फायजा कर लिया है। बता दें कि दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात सीरियल 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी।

ये भी पढ़े :

# गुना: महिला के साथ हैवानियत करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर

# 2 News : संजय के बेटे शाहरान से मिले सलमान, वीडियो वायरल, ‘दो और दो प्यार’ सहित इन 5 फिल्मों का जानें हाल

# राजस्थान के झालावाड़ में गम्भीर सड़क हादसा, बेकाबू ट्रोले ने मारी वैन को टक्कर, 9 लोगों की मौत

# अभिषेक-ऐश्वर्या ने शादी की 17वीं सालगिरह पर एक-दूसरे के लिए ऐसे किया प्यार का इजहार, रिश्ते में नहीं कोई दरार

# 2 News : BB 17 के विजेता मुनव्वर की तबीयत बिगड़ी, दी हेल्थ अपडेट, इस एक्ट्रेस ने दिखाई स्विस वेकेशन की झलक

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com