लाजवाब रहा जस्टिन बीबर का शो
By: Sandeep Gupta Thu, 11 May 2017 1:35:51
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 10 मई को जस्टिन बीबर का भारत में पहला लाइव कॉन्सर्ट था। इस बात में कोई अन्य राय नहीं है कि जस्टिन बीबर सच में एक स्टार हैं। स्टेडियम में उन्हें सुनने के लिए 45,000 लोग मौजूद थे।
तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहित शोर के बीच सफेद टीशर्ट और काले शॉर्ट्स में कनाडा के इस 23 वर्षीय गायक ने मंच पर कदम रखा. मार्क माय वर्ड्स के बाद उन्होंने 'व्हेयर आर यू नाउ' गायाI इस कंसर्ट में डीजे स्टार्क, डीजे जेडन और नॉर्वे के डीजे एलेन वॉकर ने इस गाने में सहायक डांसर्स ने भी उनके साथ थेI
शो के दौरान एक घटना ऐसी हुई जिसकी वजह से जस्टिन ने फैंस से तुरंत माफी मांगी। जस्टिन ने “मार्क माय वर्ड्स” गाने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपना गिटार निकाला और फैंस के लिए उसे बजाने के लिए गिटार की तारों पर अपनी अंगुलियां रखी, उससे जो धुन निकली वो सुरीली नहीं थी। इसके तुरंत बाद जस्टिन ने माइक लिया और फैंस से माफी मांगी। उन्होंने कहा नमी की वजह से उनका गिटार खराब हो गया है।
देखिये स्टेडियम की कुछ तस्वीरे
आम लोगों के अलावा बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स भी जस्टिन के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। श्रीदेवी, बोनी कपूर, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीस, अयान मुखर्जी, रेमो डिसूजा, रोहित रॉय, अनु मलिक, श्वेता बच्चन नंदा, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे और अर्जुन रामपाल जैसे सेलिब्रेटी अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में नजर आये. कई बॉलीवुड स्टार ने इस कॉन्सर्ट के दौरान तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर भी शेयर की।
इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का फीवर मंगलवार की रात फैन्स पर कुछ इस कदर चढ़ा रहा, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था. दोपहर तक टिकटों की ऐसी मारामारी रही कि बुक माइ शो पर बीवर का कॉन्सर्ट देखने के लिए किश्तों पर भी टिकट खरीदने की पेशकश दी जा रही थी. असल में बीबर के कॉन्सर्ट के टिकट 3 हजार रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक के थे. देश के कोने-कोने से बीबर के फैन्स छुट्टी लेकर यह कॉन्सर्ट देखने मुंबई पहुंचे थे.
आप लोग बहुत कूल है
आप लोगो का धन्यवाद
जस्टिन बीबर