लाजवाब रहा जस्टिन बीबर का शो

By: Sandeep Gupta Thu, 11 May 2017 1:35:51

लाजवाब रहा जस्टिन बीबर का शो

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 10 मई को जस्टिन बीबर का भारत में पहला लाइव कॉन्सर्ट था। इस बात में कोई अन्य राय नहीं है कि जस्टिन बीबर सच में एक स्टार हैं। स्टेडियम में उन्हें सुनने के लिए 45,000 लोग मौजूद थे।

तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहित शोर के बीच सफेद टीशर्ट और काले शॉर्ट्स में कनाडा के इस 23 वर्षीय गायक ने मंच पर कदम रखा. मार्क माय वर्ड्स के बाद उन्होंने 'व्हेयर आर यू नाउ' गायाI इस कंसर्ट में डीजे स्टार्क, डीजे जेडन और नॉर्वे के डीजे एलेन वॉकर ने इस गाने में सहायक डांसर्स ने भी उनके साथ थेI

india,d y patil stadium,fabulous show by justin biber,justin biber concert,justin biber,mark my words

शो के दौरान एक घटना ऐसी हुई जिसकी वजह से जस्टिन ने फैंस से तुरंत माफी मांगी। जस्टिन ने “मार्क माय वर्ड्स” गाने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपना गिटार निकाला और फैंस के लिए उसे बजाने के लिए गिटार की तारों पर अपनी अंगुलियां रखी, उससे जो धुन निकली वो सुरीली नहीं थी। इसके तुरंत बाद जस्टिन ने माइक लिया और फैंस से माफी मांगी। उन्होंने कहा नमी की वजह से उनका गिटार खराब हो गया है।

india,d y patil stadium,fabulous show by justin biber,justin biber concert,justin biber,mark my words

देखिये स्टेडियम की कुछ तस्वीरे

india,d y patil stadium,fabulous show by justin biber,justin biber concert,justin biber,mark my words

india,d y patil stadium,fabulous show by justin biber,justin biber concert,justin biber,mark my words

india,d y patil stadium,fabulous show by justin biber,justin biber concert,justin biber,mark my words

आम लोगों के अलावा बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स भी जस्टिन के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। श्रीदेवी, बोनी कपूर, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीस, अयान मुखर्जी, रेमो डिसूजा, रोहित रॉय, अनु मलिक, श्वेता बच्चन नंदा, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे और अर्जुन रामपाल जैसे सेलिब्रेटी अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में नजर आये. कई बॉलीवुड स्टार ने इस कॉन्सर्ट के दौरान तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर भी शेयर की।

india,d y patil stadium,fabulous show by justin biber,justin biber concert,justin biber,mark my words

इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का फीवर मंगलवार की रात फैन्स पर कुछ इस कदर चढ़ा रहा, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था. दोपहर तक टिकटों की ऐसी मारामारी रही कि बुक माइ शो पर बीवर का कॉन्सर्ट देखने के लिए किश्तों पर भी टिकट खरीदने की पेशकश दी जा रही थी. असल में बीबर के कॉन्सर्ट के टिकट 3 हजार रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक के थे. देश के कोने-कोने से बीबर के फैन्स छुट्टी लेकर यह कॉन्सर्ट देखने मुंबई पहुंचे थे.

india,d y patil stadium,fabulous show by justin biber,justin biber concert,justin biber,mark my words

आप लोग बहुत कूल है
आप लोगो का धन्यवाद
जस्टिन बीबर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com