विवादों में फंसी 'इमरजेंसी', प्रदर्शन में हुई देरी, कंगना ने घोषित की 'भारत भाग्य विधाता'

By: Shilpa Wed, 04 Sept 2024 3:49:01

विवादों में फंसी 'इमरजेंसी', प्रदर्शन में हुई देरी, कंगना ने घोषित की 'भारत भाग्य विधाता'

कंगना रनौत के प्रशंसकों को उनकी फिल्म इमरजेंसी का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन विवादों के चलते सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला, जिसके चलते फिल्म अपनी तय प्रदर्शन तिथि 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो पाएगी। इस निर्णय के तुरन्त बाद ही कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म भाग्य भारत विधाता की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का निर्माण बबीता आशिवाल और आदि शर्मा द्वारा उनके संबंधित प्रोडक्शन हाउस, यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के पहले सहयोग के रूप में किया जा रहा है।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर टीम के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "कंगना रनौत हमारे पहले वेंचर की हेडलाइन बनने के लिए तैयार हैं! भारत भाग्य विधाता की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, यह गुमनाम नायकों को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है, यह हमारे बैनर @eunoiafilmsindia और @floatingrocks_ent के तहत निर्माता बबीता आशिवाल और आदि शर्मा के रूप में हमारा पहला वेंचर है। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली कंगना रनौत @kanganaranaut अभिनीत हमारी फिल्म का निर्देशन दूरदर्शी निर्देशक-लेखक मनोज तापड़िया ने किया है। भारत भाग्य विधाता दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने और आशा, साहस और लचीलापन की भावना को प्रेरित करने का वादा करती है।"

मनोज तपाड़िया द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म एक शानदार दृश्य और भावनात्मक रूप से समृद्ध फिल्म होने का वादा करती है। कहानी दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने के लिए तैयार है, जो क्रेडिट रोल के बाद भी उनके दिमाग में बनी रहेगी। फिल्म का उद्देश्य उन आम लोगों के अमूल्य योगदान को उजागर करना है जो पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com