
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का धमाल जारी है, लेकिन सिर्फ यही फिल्म नहीं है जिसने कम बजट में बड़ा कमाल दिखाया हो। 21 नवंबर को एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे मात्र 5 करोड़ रुपये में बनाया गया था। बजट इतना सीमित था कि फिल्म की टीम के कई सदस्यों को प्रॉफिट शेयरिंग पर काम करना पड़ा। साथ ही, ओटीटी पर रिलीज़ की दिशा भी शुरू में स्पष्ट नहीं थी। लेकिन अब खबर है कि नेटफ्लिक्स ने मेकर्स के संपर्क में आकर इसे अपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना बनाई है।
5 करोड़ में 44 करोड़ का कमाल
हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म 'इको' की। यह फिल्म रहस्य और रोमांच से भरपूर है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। डायरेक्टर दिनजीत अय्यतन ने न केवल इसे निर्देशित किया बल्कि कहानी भी उन्हीं की है। फिल्म में संदीप प्रदीप, विनीत, नारायण, बीनू पप्पू और बियाना मोमिन मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपनी 5 करोड़ रुपये की लागत में फिल्म ने 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार रिटर्न दिया, यानी लागत का लगभग नौ गुना कमाई।
एनिमल ट्रिलॉजी का आखिरी पार्ट
'इको' मलयालम फिल्मकार बहुल रमेश की एनिमल ट्रिलॉजी का अंतिम पार्ट है। इससे पहले 2024 में 'किष्किंधा कांडम' रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद आई 'केरल क्राइम फाइल्स 2', जिसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों में जानवरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अनोखी कहानी और बेहतरीन ट्रीटमेंट ने इन फिल्मों को अलग मुकाम दिलाया और यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण भी है।














