
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के 17 दिन बाद भी दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपने मजबूत वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत थिएटर्स में टिके रहकर मेकर्स की झोली में मोटी कमाई डाल रही है।
तीसरे गुरुवार को भी शानदार कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने तीसरे गुरुवार यानी रिलीज के 17वें दिन करीब 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 71.35 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि फिल्म की लोकप्रियता अभी भी कायम है और दर्शक इसे सिनेमाघरों में जाकर देखना पसंद कर रहे हैं।
शुरुआती हफ्तों में जबरदस्त प्रदर्शन
25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने अपने पहले 10 दिनों के एक्सटेंडेड वीक में 55.15 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। इसके बाद11वें दिन – ₹2.35 करोड़, 12वें दिन – ₹3.15 करोड़, 13वें दिन – ₹3.75 करोड़, 14वें दिन – ₹1.65 करोड़, 15वें दिन – ₹2.25 करोड़, 16वें दिन – ₹1.9 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म के ये आंकड़े दर्शाते हैं कि दर्शकों का प्यार अब भी इसके साथ बना हुआ है।
‘थामा’ से कड़ी टक्कर के बावजूद मजबूत पकड़
भले ही ‘थामा’ जैसी फिल्मों से मुकाबला जारी है, लेकिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपनी अलग पहचान बना ली है। खासकर बी और सी सेंटर्स में दर्शक अब भी इस रोमांटिक ड्रामा को खूब पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म सिर्फ अपना बजट ही नहीं निकाल चुकी बल्कि अब तो मेकर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है।
‘भूल चूक माफ’ को पछाड़ने से बस एक कदम दूर
‘एक दीवाने की दीवानियत’ अब राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के करीब पहुंच चुकी है, जिसने भारत में 72.68 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए उम्मीद है कि यह फिल्म तीसरे शुक्रवार तक ‘भूल चूक माफ’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। हर गुजरते दिन के साथ यह साफ हो रहा है कि दर्शकों का यह प्यार इस फिल्म को एक और सुपरहिट की श्रेणी में शामिल करा देगा।
दर्शकों के दिलों पर राज करती रोमांटिक कहानी
सादगी, इमोशन और म्यूजिक से भरी यह फिल्म उन दर्शकों के दिलों को छू रही है, जो असली रोमांस को बड़े पर्दे पर महसूस करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है और आने वाले दिनों में इसके और भी शानदार आंकड़े देखने को मिल सकते हैं।














