क्या आपको पता है इन सेलेब्स का असली नाम
By: Abhishek Wed, 29 Mar 2017 11:50:52
शेक्सपियर ने कहा था नाम ने क्या रखा है लेकिन ज़नाब अगर फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो नाम में ही सबकुछ रखा है। आज के सुपरस्टार सितारे अपने नामों के वजह से जाने जाते ह। अपने फेंस के ज़बान पर इनका नाम रहता है। लेकिन क्या आपको पता है फिल्मों में आने से पहले कई सुपरस्टार्स का कुछ और ही नाम। फिल्मो में सहूलियत रखने के लिए इन सभी ने आपने नामों मे कुछ बदलाव किये ताकि लोग उन्हें सुनकर आसानी से अपना लें। आज जनिये ऐसे ही स्टार्स के कुछ अनसुने नाम
दिलीप कुमार
क्या आप जानते हैं दिलीप कुमार का असली नाम युसुफ खान था। जी हाँ गुज़रे ज़माने के सुपर स्टार दिलीप कुमार था लेकिन फिल्मों में आते ही इन्होने अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार कर लिया। इसी नाम से इन्होने लोगो के दिलों पर राज किया।
अमिताभ बच्चन
शहंशाह, महानायक और न जाने कितने ही नामों से लोगो के बीच पहचाने जाने वाले अमिताभ का नाम इनके पिता ने इन्कलाब श्रीवास्तव रखा था। अपने एक दोस्त के कहने पर इनके पिता ने अमिताभ का नाम बदलकर अमिताभ रख दिया।
रेखा
दिलकश अदाओं वाली रेखा ने अपने जलवों से खूब जादू बिखेरा। इनका पूरा नाम भानुरेखा गणेसन है। सोचिये अगर रेखा का इतना बड़ा नाम होता तो।
रजनीकांत
रजनी सर का कौन फेन नहीं हैं। अपने स्टाइल के मशहूर रजनीकान्त महाराष्ट्र में पैदा हुए। इनका असली नाम शिवाजीराव गायकवाड है।
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन दा का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती था। शुक्र है ये नाम उनका फिल्मों में नहीं था वरना कितना अजीब हो जाता।
गोविंदा
वर्सेटाइल एक्टर गोविंदा का पूरा नाम गोविन्द अरुण आहूजा था। फिल्मों में आने के कारण इन्होने अपना नाम छोटा करके केवल गोविंदा कर लिया।
अजय देवगन
अजय के पिता वीरू देवगन फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर हुआ करते थे। अजय देवगन का नाम विशाल देवगन था।
जॉन अब्राहम
शुरुआती दिनों में मॉडलिंग करने वाले फरहान अब्राहम ने बाद में फिल्मों में अपना करियर लगा दिया। जी हाँ यही नाम था जॉन अब्राहम का फरहान अब्राहम।
प्रीतम सिंह जिंटा
सही पहचाना आपने प्रीती जिंटा का नाम था। पंजाबी परिवार में जन्मी प्रीती के पिता आर्मी से ताल्लुक रखते थे।
जयकिशन काकू भाई
बॉलीवुड के भीडू जेकी श्रॉफ का पूरा नाम पढ़ लीजिये आप। इतना लम्बा नाम लेकर फिल्मों में कैसे चलते जैकी दादा।