2 News : तलाक की खबरों के बीच दिव्या ने मां को किया याद, श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर खुशी ने शेयर की फोटो
By: Rajesh Mathur Sat, 24 Feb 2024 1:19:40
एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर न्यूज में हैं। दिव्या ने हाल ही सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे से पति भूषण कुमार का सरनेम हटा दिया, जो टी सीरीज कंपनी के मालिक हैं। दिव्या के इस कदम से सबको लग रहा है कि दोनों के बीच शायद सबकुछ ठीक नहीं है। यहां तक कि उनकी तलाक की खबरें आने लगी। इस बीच अब दिव्या ने एक पोस्ट शेयर की है।
यह दिव्या का सरनेम हटाने के बाद पहली पोस्ट है। इसमें दिव्या ने अपनी दिवंगत मां के लिए मैसेज लिखा है। दिव्या ने मां के साथ 4 फोटो शेयर की हैं जिसमें लिखा है, “मां का प्यार कभी खत्म नहीं होता।” इन फोटो को शेयर करने के बाद दिव्या ने लिखा, “सिर्फ आपके बारे में सोच रही हूं। काफी कुछ बताने के लिए है आपको।” दिव्या की इन भावनाओं से साफ पता चल रहा है कि वह अपनी मां को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं।
वैसे बता दें कि टी सीरीज के एक स्पोकपर्सन ने दिव्या और भूषण के तलाक की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच सब सही है और जो दिव्या ने कुमार सरनेम हटाया है इसके पीछे ज्योतिषीय वजह है। आप देखेंगे तो उन्होंने खोसला में एक एस और लगाया है। उल्लेखनीय है कि दिव्या और भूषण की मुलाकात ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है।
6 साल पहले हो गया था श्रीदेवी का निधन, हैं दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर
बॉलीवुड की दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें याद करते रहते हैं। श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर कई मौकों पर उनकी तस्वीरें साझा करती हैं और। आज शनिवार (24 फरवरी) को श्रीदेवी की छठी पुण्यतिथि पर खुशी ने दिवंगत मां और बहन जान्हवी के साथ पोज देते हुए एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। खुशी ने इसके लिए अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया।
खुशी और जान्हवी के बचपन की इस फोटो में श्रीदेवी पारंपरिक पोशाक में खूबसूरत लग रही हैं। वह पीकॉक ब्लू साड़ी पहने हैं। उन्होंने बालों का जूड़ा बना रखा है। सिंदूर और दो नोज पिन उनकी सुंदरता को और बढ़ा रहे हैं। श्रीदेवी कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती हुई दिख रही हैं। जान्हवी और खुशी अपनी मुस्कान और गुलाबी ड्रेस के साथ क्यूट लग रही हैं।
बता दें कि खुशी ने पिछले साल के अंत में जोया अख्तर की 'द आर्चीज' फिल्म से अपने अभिनय करिअर की शुरुआत की। दूसरी ओर, श्रीदेवी के करिअर की बात करें तो उन्होंने ‘नगीना', 'चांदनी', 'लाडला, 'मिस्टर इंडिया', 'खुदा गवाह', ‘जुदाई’, 'मॉम' और 'इंग्लिश विंग्लिश' सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़े :
# पहले दिन विद्युत की ‘क्रैक’ पर भारी पड़ी यामी की ‘आर्टिकल 370’, देखें-TBMAUJ और ‘फाइटर’ की कमाई भी
# झारखंड हाईकोर्ट में इन 399 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन
# केले का हलवा मुंह में जाते ही दिखा देता है कमाल, स्वाद में हिट तो पोषण का भी रखे ख्याल #Recipe