
णवीर सिंह की स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता की नई उड़ान भर रही है। रिलीज़ के दूसरे वीकेंड में भी फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा और सोमवार के कलेक्शन में नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार के कलेक्शन में ओपनिंग डे की कमाई को भी पार कर लिया। भारतीय बाजार में यह फिल्म जल्द ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी, वहीं वर्ल्डवाइड इसे 600 करोड़ क्लब तक पहुँचने में बस कुछ ही दूर है।
11 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर पूरे देश और विदेश में धमाका कर रही है। दिलचस्प यह है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म ने पहले हफ्ते से भी ज्यादा कमाई की। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने अब तक 123.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि भारत में ग्रॉस कलेक्शन 420.75 करोड़ रुपये रहा। इसे मिलाकर 11 दिनों में वर्ल्डवाइड कुल कमाई 544 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म को 600 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए अब केवल 55 करोड़ रुपये और कमाने हैं। अनुमान है कि अगले एक-दो दिन में यह उपलब्धि भी हासिल हो जाएगी।
धुरंधर ने वर्ल्डवाइड बनाया रिकॉर्ड
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘धुरंधर’ ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह फिल्म अब साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने वॉर 2 के 303.22 करोड़ के ग्लोबल कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अब निशाना सैयारा के 579.3 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर है। अनुमान है कि 12वें दिन तक फिल्म यह आंकड़ा भी पार कर लेगी और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी।
भारत में 11 दिनों का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 11वें दिन (दूसरे सोमवार) 29 करोड़ रुपये कमाए। आदित्य धर की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी पीछे छोड़ दिया। यह किसी भी फिल्म के लिए कमाल की बात है, खासकर वीकेंड को छोड़कर। हाउसफुल शो और नए मिडनाइट स्क्रीनिंग की खबरों के साथ, यह स्पष्ट है कि ‘धुरंधर’ लंबे समय तक सिनेमाघरों में राज करेगी।
अब तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 11 दिनों का नेट कलेक्शन 379.75 करोड़ रुपये हो गया है। यानी फिल्म 400 करोड़ रुपये के आंकड़े से बस एक इंच दूर है।














