
रणवीर सिंह की मेगा स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसे तूफान का रूप ले चुकी है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा। रिकॉर्डतोड़ दूसरे वीकेंड के बाद आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दूसरे हफ्ते में भी टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालात ऐसे हैं कि ‘धुरंधर’ ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में दूसरे सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं अब दूसरे मंगलवार को भी इसकी रफ्तार में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली, जिससे फिल्म ने एक और मजबूत रिकॉर्ड कायम कर लिया है—ऐसा कारनामा, जो इस साल रिलीज़ हुई ‘छावा’ को छोड़कर कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं कर सकी।
अब सवाल यही है कि रिलीज़ के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को ‘धुरंधर’ ने आखिर कितनी कमाई की?
रिलीज़ के 12वें दिन ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
बॉलीवुड की हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ को रिलीज़ हुए 12 दिन पूरे हो चुके हैं और इसके बावजूद फिल्म वीकडेज में भी हाल ही में आई कई बड़ी फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सुबह और दोपहर के शोज़ में तो फिल्म पहले से ही अच्छा बिज़नेस कर रही थी, लेकिन असली गेम-चेंजर साबित हो रहे हैं इसके शाम और रात के शो, जहां भारी भीड़ के चलते कमाई लगातार ऊंची बनी हुई है।
फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भारत में करीब 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। इसके बाद दूसरे सोमवार को भी ‘धुरंधर’ ने अपनी ताकत दिखाई और 29 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन दर्ज किया। अब दूसरे मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और फिल्म की कमाई में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को अनुमानित 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इसके साथ ही भारत में फिल्म की 12 दिनों की कुल नेट कमाई 411.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
दूसरे मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘धुरंधर’
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा इस कदर बढ़ चुका है कि हर दिन यह नई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म न सिर्फ जबरदस्त कमाई कर रही है, बल्कि बड़े-बड़े नामों वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ रही है। दूसरे मंगलवार को 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इस फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ (18.5 करोड़), ‘छावा’ (18.5 करोड़), ‘बाहुबली 2’ (15.75 करोड़) और ‘जवान’ (12.9 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
जिस रफ्तार से ‘धुरंधर’ आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म तीसरे वीकेंड तक 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
सबसे तेज 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 5वीं फिल्म बनी ‘धुरंधर’
रिलीज़ के 12वें दिन ‘धुरंधर’ ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे तेज़ 400 करोड़ कमाने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है। महज 12 दिनों में करीब 405 करोड़ रुपये की कमाई कर इसने ‘स्त्री 2’ (402.8 करोड़) और ‘गदर 2’ (400.7 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है।
धुरंधर बनाम छावा: बॉक्स ऑफिस की सीधी टक्कर
फिलहाल ‘छावा’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म मानी जा रही है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने 12 दिनों में करीब 363.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने इसी अवधि में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, यानी फिलहाल यह फिल्म ‘छावा’ से आगे निकल चुकी है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ‘धुरंधर’, विक्की कौशल की फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ पाएगी या नहीं। दिलचस्प संयोग यह है कि अक्षय खन्ना दोनों ही फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं और दोनों ही जगह उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है।














