
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर छाई हुई है। रिलीज के महज 9 दिनों के भीतर फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार नए मुकाम हासिल कर रही है। दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। सिनेमाघरों में हालात ऐसे हैं कि लगभग हर शो हाउसफुल चल रहा है, वहीं भारी मांग को देखते हुए कई जगहों पर मिडनाइट शोज भी शुरू कर दिए गए हैं। हाल यह है कि दर्शकों को फिल्म की टिकटें 2–3 दिन पहले से ही बुक करनी पड़ रही हैं।
इस शानदार प्रदर्शन के बीच फिल्म समीक्षक जोगिंदर टुटेजा ने जानकारी दी है कि ‘धुरंधर’ ने सिर्फ 9 दिनों में ही ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, जो इसे मौजूदा दौर की सबसे बड़ी फिल्मों की कतार में खड़ा कर देते हैं।
‘धुरंधर’ के नाम दर्ज हुए ये 5 बड़े रिकॉर्ड
फिल्म ने मात्र 9 दिनों में 300 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है।
‘धुरंधर’ दूसरी हफ्ते में एक ही दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है।
यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
खास बात यह है कि दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई पहले शनिवार, शुक्रवार और रविवार—तीनों दिनों से ज्यादा रही।
वहीं, दूसरे रविवार को फिल्म के 60 करोड़ रुपये तक की कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।
#BoxOffice #Dhurandhar
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) December 14, 2025
✅ 300 CRORES MILESTONE CROSSED IN JUST 9 DAYS
✅ FIRST FILM EVER TO SCORE 50 CRORES+ ON A SINGLE DAY IN SECOND WEEKEND
✅ BIGGEST SECOND SATURDAY EVER IN HISTORY
✅ SECOND SATURDAY BIGGER THAN FIRST FRIDAY, SATURDAY and SUNDAY
✅ 60 CRORES EXPECTED… pic.twitter.com/FXArNgeID6
फिल्म की इस अभूतपूर्व सफलता के पीछे निर्देशक आदित्य धर की दमदार कहानी और निर्देशन को भी बड़ी वजह माना जा रहा है। आदित्य धर इससे पहले सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के जरिए अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। उनकी स्टोरीटेलिंग और स्क्रीन प्रेजेंटेशन को दर्शक बेहद पसंद करते हैं, और ‘धुरंधर’ में भी उन्होंने अपने निर्देशन से एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। हर तरफ उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है।
फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को पूरी शिद्दत से निभाया है, जिससे फिल्म और भी प्रभावशाली बन गई है।
फीमेल लीड के तौर पर सारा अर्जुन नजर आ रही हैं, वहीं सौम्या टंडन, गौरव गेरा, क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। खास तौर पर क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान के आइटम नंबर्स ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है।
फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है। ‘धुरंधर 2’ मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस अभी से बेहद उत्साहित और बेसब्र नजर आ रहे हैं।














