
टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्हें साथ निभाना साथिया में ‘गोपी बहू’ के किरदार से घर-घर में पहचान मिली, इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में अपने पारिवारिक अंदाज से सुर्खियों में रहीं। अभिनेत्री अपने पति और बेटे के साथ पूजा पंडाल पहुंचीं, जहां उन्होंने गोल्डन साड़ी में बेहद पारंपरिक लुक कैरी किया।
देवोलीना ने इस खास मौके पर सुनहरे रंग की क्लासिक साड़ी पहन रखी थी, जिसे उन्होंने सादगी और शालीनता के साथ प्रस्तुत किया। गले में गोल्डन चोकर नेकलेस, कानों में झुमके और माथे पर छोटी बिंदी ने उनके लुक को संपूर्ण बना दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस एलीगेंट अवतार की खूब चर्चा हो रही है।

पूरे परिवार की तस्वीरें भी सामने आईं, जहां वे माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा के सामने खड़े होकर पूजा-अर्चना में लीन दिखाई दिए। पंडाल चारों ओर रंग-बिरंगी सजावट, फूलों की माला और रोशनी से जगमगा रहा था, जिससे त्योहार का उल्लास और भी भव्य प्रतीत हो रहा था।
यह दृश्य न केवल एक परिवार की श्रद्धा और आस्था को दर्शाता है, बल्कि दुर्गा पूजा के पारंपरिक महत्व और आनंद को भी खूबसूरती से प्रस्तुत करता है। देवोलीना और उनके परिवार के चेहरे पर छलकती खुशी और भक्ति भाव ने इस पल को और भी खास बना दिया।

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधे। कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें परिवार संग त्योहार मनाते देखना बेहद अच्छा लगा। खासकर उनकी गोल्डन साड़ी और सरल अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा।
देवोलीना सिर्फ पारिवारिक जीवन में ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल मोर्चे पर भी सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने लाफ्टर शेफ्स 2 में हिस्सा लिया और फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान में भी नजर आईं। टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराती देवोलीना आज भी दर्शकों की पसंदीदा अदाकाराओं में से एक हैं।














