‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर का निधन, फैंस को लगा सदमा, दुख में डूबे आमिर खान और नितेश तिवारी ने दी श्रद्धांजलि

By: Rajesh Mathur Sat, 17 Feb 2024 6:45:23

‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर का निधन, फैंस को लगा सदमा, दुख में डूबे आमिर खान और नितेश तिवारी ने दी श्रद्धांजलि

सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में बचपन में बबीता कुमारी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर नहीं रहीं। वह 19 साल की थीं। फरीदाबाद (हरियाणा) के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुहानी का निधन हो गया। जैसे ही यह खबर सामने आई हर कोई हैरान रह गया। लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब सुहानी के निधन पर आमिर खान के फिल्म प्रोडक्शंस की रिएक्शन सामने आई है।

ट्विटर (एक्स) पर की गई पोस्ट में सुहानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है। इसमें लिखा है, “सुहानी के गुजरने की खबर सुनकर हमें गहरा सदमा लगा है। हम उनकी मां पूजाजी और उनके पूरे परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। बेहद टेलेंटेड नौजवान लड़की, शानदार टीम प्लेयर, सुहानी के बिना दंगल अधूरी रहती।

सुहानी तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।” 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है। नितेश ने कहा, “सुहानी का निधन बिल्कुल शॉकिंग और हार्ट ब्रेकिंग हैं। वह बहुत ही खुश रहने वाली बच्ची थी जो जीवन से भरपूर थी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”

dangal,suhani bhatnagar,child artist suhani bhatnagar,babita,aamir khan,aamir khan production,nitesh tiwari,director nitesh tiwari

कुछ दिनों पहले हुआ था सुहानी का एक्सिडेंट, दवाइयां कर गईं रिएक्शन

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सुहानी का एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया था। फ्रैक्चर के इलाज के दौरान उन्होंने दवाइयां लीं, जो रिएक्शन कर गईं। दवाई के गलत असर करने की वजह से उनके शरीर में पानी भर गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और उनका इलाज जारी था। बता दें कि सुहानी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर थीं।

इंस्टाग्राम पर उनका एक अकाउंट है, जिसमें उनकी लास्ट पोस्ट नवंबर 2021 की है। उनके करीब 23 हजार फॉलोवर्स हैं। सुहानी फरीदाबाद के सेक्टर 17 में रहती थीं। दंगल’ के अलावा सुहानी कुछ टीवी एड में भी नजर आई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने काम से ब्रेक लेकर पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया। उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में कहा था कि वो पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में वापसी करेंगीं।

ये भी पढ़े :

# AIIMS में 69 पदों पर की जाएगी फैकल्टी की नियुक्ति, इच्छुक अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

# केसर खीर होती है बेहद लजीज, मीठे से परहेज करने वाले भी हो जाते है इसके स्वाद के हवाले #Recipe

# 2 News : ...तो क्या शादी करने जा रहे हैं कार्तिक, शेयर की फोटो, शादी से पहले इस स्टार कपल ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

# 2 News : सिनेमाई दुनिया में 55 साल पूरे करने पर इस अंदाज में दिखे अमिताभ, अयोध्या पहुंच हेमा ने कही यह बात

# ईशा देओल-भरत तख्तानी के तलाक से दुखी हैं धर्मेंद्र, फैसले पर फिर से विचार करने को कहा, दोनों की हैं 2 बेटियां

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com