चंकी ने बेटी अनन्या और आदित्य के रिश्ते पर की खुलकर बात, कहा-कमा रही है मुझसे ज्यादा पैसे, उसके पास आजादी
By: Rajesh Mathur Tue, 23 Apr 2024 11:13:03
एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर आदित्य रॉय कपूर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार पार्टी फंक्शन सहित कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया जा चुका है। यहां तक कि वे देश-विदेश में वेकेशन का मजा लेते भी नजर आए। हालांकि दोनों ने ही अभी तक अपने रिश्ते को लेकर खुलकर नहीं बोला। कभी-कभार किसी इंटरव्यू में कुरदेने पर इशारों-इशारों में जरूर इसे स्वीकार किया है।
अनन्या के पिता एक्टर चंकी पांडे भी इस बारे में खुलकर बोलने से हिचकते हैं। चंकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या और आदित्य के रिश्ते पर चर्चा की। ‘लेहरे रेट्रो’ के साथ बात करते हुए चंकी ने कहा कि अनन्या के बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, वह जो चाहे वो करने के लिए स्वतंत्र हैं। चंकी से पूछा गया कि अनन्या अलग-अलग इंटरव्यू में आदित्य का नाम लेती दिखती हैं, तो आपको उससे कोई दिक्कत तो नहीं है।
इस सवाल के जवाब में चंकी ने कहा कि मेरी बेटी 25 साल की है और मुझसे ज्यादा पैसे कमा रही हैं। अनन्या जो भी करना चाहती हैं उसके पास आजादी है। मैं कैसे बता सकता हूं कि उसे क्या करना चाहिए। चंकी से पूछा गया कि क्या अनन्या को फिल्मों में इंटीमेट सीन करने की आजादी है, तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है। चंकी ने हॉलीवुड का उदाहरण देते हुए कहा कि अब लोगों को इसे स्वीकार करना होगा।
जानें चंकी पांडे को कब हुआ था अनन्या पर सबसे ज्यादा गर्व
चंकी कहते हैं कि मुझे अनन्या पर सबसे ज्यादा गर्व तब हुआ, जब उसे पहली फिल्म मिली। अनन्या को ऑडिशन के लिए बुलाया गया और मूवी मिल भी गई। चंकी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स कॉलेजों में उन्होंने 6 महीने तक अनन्या की फीस भरी। वो चाहते थे कि कुछ भी गड़बड़ होने पर अनन्या के पास बैकअप रहे।
चंकी ने 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में एंट्री की थी। बात में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। चंकी इन दिनों कम ही फिल्मों में नजर आते हैं। दूसरी ओर, अनन्या ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनन्या की पिछले साल आयुष्मान खुराना के साथ आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
ये भी पढ़े :
# Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पवन पुत्र की पूजा, जानें विधि
# IPL 2024 से बाहर हुए मार्श, इंजरी के चलते ली घर वापसी
# CMPFO : 61 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, जल्दी करें उम्मीदवार, बचे हैं कम दिन