'पठान' विवाद: इतना हल्का नहीं कि बायकॉट की हवा से हिल जाऊं, वायरल हुआ शाहरुख खान का वीडियो

By: Pinki Sat, 17 Dec 2022 11:36:33

'पठान' विवाद: इतना हल्का नहीं कि बायकॉट की हवा से हिल जाऊं, वायरल हुआ शाहरुख खान का वीडियो

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को बैन करने की मांग उठ रही है। वजह है इस फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'बेशर्म रंग'। इस गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकीनी और बोल्ड सीन्स को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। हिंदू और मुस्लिम दोनों संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड से लेकर वीर शिवाजी ग्रुप और हिंदू सेना ने साफ-साफ चेतावनी दी है कि वो 'पठान' को प्रदेश में तो क्या देशभर में रिलीज नहीं होने देंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह इतने हल्के नहीं हैं कि बॉयकॉट ट्रेंड की हवा से हिल जाएं।

शाहरुख खान का यह वीडियो काफी पुराना है और कोमल नाहटा के शो का है। शो में पहुंचे शाहरुख से जब पूछा गया था कि आपको लगता है कि आप लोगों का सोशल बॉयकॉट से नुकसान होगा?

Shah Rukh Khan,shah rukh khan video,shah rukh khan news in hindi,shah rukh khan new movie pathan,pathan controversy,pathan song controversy,deepika padukone,deepika padukone bhagwa bikini,bolywood news,entertainment news in hindi

जवाब में शाहरुख ने कहा, 'बड़बोला नहीं बोलना यार। लेकिन हवा से थोड़ी ना हिलने वाला हूं। हवा से झाड़ियां हिलती हैं। वो लोग जिन्होंने बॉयकॉट किया, वो काफी खुश होंगे और वो भी हमारी वजह से खुश हैं। लेकिन इस देश भारत में जितना प्यार मुझे किया जाता है। मैं ये डंके की चोट पर बोल सकता हूं कि बहुत कम लोगों को किया गया है। और वो प्यार एक या दो बात से कम नहीं होता। और वो फर्क लोग समझते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसने मुझे या मेरी फैमिली को प्रभावित किया है।'

सेंसर बोर्ड को लिखी चिट्टी

आपको बता दे, अब इस विवाद में हिंदू सेना की एंट्री हो चुकी है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को हिंदू सेना ने चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि 'पठान' की रिलीज पर तुरंत बैन लगाया जाए। हिंदू सेना ने प्रसून जोशी को चिट्ठी लिखने के बाद कहा कि दीपिका ने 'पठान' में भगवा रंग की बिकीनी पहनकर साधु-संत ही नहीं बल्कि राष्ट्र के रंगों का भी अपमान किया है। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का अपमान करते रहे हैं और यह बहुत ही दुखद है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर फिल्म में भगवा रंग के इस्तेमाल की जरूरत क्या थी?

बता दे, 'पठान' 25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया, गौतम रोड़े और शाजी चौधरी भी हैं। इसमें सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन का कैमियो भी होगा।

ये भी पढ़े :

# पठान पर सियासी बवाल : फिल्म को गुजरात में बैन करने की उठी मांग, बजरंग दल ने कहा - कुछ बुरा हुआ तो थिएटर मालिक होंगे जिम्मेदार

# पठान पर सियासी बवाल : बीजेपी नेता बोले- दीपिका को सजाना था तो हरे रंग की चिंदियों से सजा देते

# पठान कॉन्ट्रोवर्सी में स्वरा भास्कर की एंट्री, बोली - नेताओं को अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुरसत मिलती तो कुछ काम....

# शाहरुख खान तेवर दिखा रहे हैं... उनको माफी मांगनी चाहिए, Pathan Controversy पर बोली VHP

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com