वरुण-आलिया से करण का मोहभंग, अब टाइगर-तारा के साथ बनाएंगे ‘दुल्हनिया’ की अगली कड़ी

By: Geeta Tue, 14 May 2019 5:47:21

वरुण-आलिया से करण का मोहभंग, अब टाइगर-तारा के साथ बनाएंगे ‘दुल्हनिया’ की अगली कड़ी

करण जौहर ने अपने पिता द्वारा स्थापित धर्मा प्रोडक्शन को अपनी मेहनत से बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस बना दिया है। इस बैनर तले वर्ष के 12 महीनों में 12 फिल्मों का काम चलता रहता है। बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा अपने बच्चों को करण जौहर के बैनर की फिल्म से उनको लांच करना चाहता है। अब तक वरुण धवन, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे के अतिरिक्त कई और सितारों को पेश कर चुके करण अब वरुण और आलिया भट्ट से पूरी तरह से ऊब चुके हैं। इन दोनों सितारों को लेकर बनाई गई उनकी फिल्म ‘कलंक’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से डूब गई।

tiger shroff,tara sutaria,varun dhawan,alia bhatt,karan johar,dhulania series,entertainment,bollywood ,टाइगर श्रॉफ,तारा सुतारिया,वरुण धवन,आलिया भट्ट,करण जौहर,कलंक,बॉलीवुड खबरे अब हिंदी में

बताया जा रहा है कि करण जौहर इसी के चलते अपनी ‘दुल्हनिया’ सीरीज की अगली फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया को लेने का मानस बना रहे हैं। इन दोनों की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘सोटी-2’ ने बॉक्स ऑफिस कोई चमत्कार तो नहीं दिखाया है लेकिन हाँ दर्शकों ने टाइगर और तारा सुतारिया के काम की प्रशंसा की है। इसी के चलते करण इन दोनों को इस सीरीज में लेना चाहते हैं। जूम टीवी के हाथ लगी ताजा जानकारी के अनुसार, ‘करण जौहर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा और टाइगर की केमिस्ट्री काफी पसंद आयी है, इसी कारण उन्होंने दोनों को अपने बैनर की अगली फिल्म में कास्ट करने का मन बनाया है।’ रिपोर्ट में यह उम्मीद भी जताई गई है कि टाइगर और तारा की यह नई फिल्म आलिया-वरुण की दुल्हनिया सीरीज की अगली कड़ी हो सकती है।

अगर ऐसा होता है तो यह दूसरा मौका होगा जब तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ, आलिया-वरुण के द्वारा स्थापित की गई किसी सफल फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ भी आलिया और वरुण की ही ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की दूसरी कड़ी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com