सड़क किनारे कूड़े का ढेर देख राखी सावंत ने खोया अपना आपा, फावड़ा लेकर खुद करने लगी सफाई; देखें वीडियो

By: Pinki Tue, 12 July 2022 12:33:16

सड़क किनारे कूड़े का ढेर देख राखी सावंत ने खोया अपना आपा, फावड़ा लेकर खुद करने लगी सफाई; देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर राखी सावंत के कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में राखी जिम के बाहर सड़क पर बिखरे कचरे से काफी परेशान नजर आईं। जिसके बाद उन्होंने खुद उस कचरे को साफ करने का फिसला लिया। इतना ही नहीं उन्होंने वहां खड़े कुछ लोगों से बीएमसी कार्यकर्ताओं के बारे में पूछा और कहा, ‘बीएमसी कार्यकर्ताओं ने सड़क की सफाई क्यों नहीं की? क्या वे पार्टी कर रहे हैं?’

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है की राखी जिम के बाहर फावड़ा लेकर खड़ी हैं और बारिश की वजह से जमा कीचड़ और कचरे को साफ कर रही हैं। तभी एक ऑटोवाला वहां आकर रूक जाता है। राखी कहती है यहां कोई तमाशा हो रहा है क्या? भागो यहां से। राखी कहती हैं उन्हें अब किसी राजनीति पार्टी से लेना देना नहीं है हमें बस अच्छा काम करते रहना चाहिए। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी कहती हैं, 'साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा, मिलकर कचरा उठाना। दोस्तों मैं आज जिम आई थी। और मैंने देखा है कि इतने सुंदर रोड बनाए सरकार ने, सरकार कहती है कि अच्छे दिए आ गए। लेकिन इधर देखो कितने अच्छे दिन है।'

एक वीडियो में राखी सावंत सड़क किनारे पड़े कचरे को दिखाते हुए नजर आ रही हैं। तभी वो एक चौकीदार को बुलाकर समझाती हैं कि ऐसे कूड़ा पड़े रहने से कीचड़ होगी और फिर डेंगू-मलेरिया होगा। मच्छर आकर काटेगा ये नहीं देखेगा कि अमीर-गरीब है। बीमार कौन होगा। यह बीएमसी वालों की गाड़ी इसे उठाकर क्यों नही ले गई। बीएमसी वाले पार्टी मना रहे हैं क्या गाड़ी लेकर?

राखी सावंत इसके बाद कूड़ा उठाने लगती हैं और आसपास मौजूद लोगों से भी कूड़ा उठाने में मदद करने के लिए कहती हैं। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी एक ऑटो वाले को भगाते हुए नजर आ रही हैं। वह उन्हें कहती हैं, 'इधर तमाशा नहीं हो रहा है। यहां भीड़ मत करो…। हमारा काम है अच्छा काम करना।'

ये भी पढ़े :

# Shamshera: पंखे से उड़ाई जाती थी 10-15 किलो मिट्टी, मुंबई की गर्मी में पहने स्वेटर, घर जाकर 10-10 बार नहाते थे रणबीर कपूर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com