ब्लैक नेट साड़ी के साथ जब कृति सेनन ने पहना डिजाइनर ब्लाउज, फैंस के लिए नजरें हटाना हो रहा मुश्किल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 Oct 2022 10:54:11

ब्लैक नेट साड़ी के साथ जब कृति सेनन ने पहना डिजाइनर ब्लाउज, फैंस के लिए नजरें हटाना हो रहा मुश्किल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का पहला गाना 'ठुम्केश्वरी' (Thumkeshwari) रिलीज किया गया है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। 'ठुम्केश्वरी' में कृति सेनन अपने लटके-झटकों से लोगों को दीवाना कर रही हैं। इस बीच कृति का एक ऐसा लुक सामने आया है जिसनें फैंस के होश उड़ा दिए है। दरअसल, कृति 'भेड़िया' (Bhediya) का प्रमोशन कर रही है। प्रमोशन्स के लिए कृति ने जो ब्लैक नेट साड़ी पहनी है, उनके इस लुक पर फैन्स फिदा हो गए हैं और उनके बोल्ड अंदाज को देखकर खुद को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

kriti sanon,kriti sanon news in hindi,kriti sanon latest movie,kriti sanon bhediya movie,varun dhawan

कृति की ब्लैक नेट साड़ी तो ध्यान अपनी ओर खींच ही रही है लेकिन उससे ज्यादा ध्यान कृति का बोल्ड ब्लाउज खींच रहा है, जिसकी डिजाइन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हॉल्टर नेक वाली इस ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। ब्लाउज का ब्लैक स्ट्रैप गले से होता हुआ पीछे जा रहा है और ब्लाउज का बाकी हिस्सा शिमरी है। कृति वरुण धवन के साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट कर रही है। दोनों एक्टर्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करते हुए एक साथ बेहद क्यूट पोज भी दिए है।

kriti sanon,kriti sanon news in hindi,kriti sanon latest movie,kriti sanon bhediya movie,varun dhawan

आपको बता दें कि कृति सेनन (Kriti Sanon) और वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म 'भेड़िया' की कहानी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट ने लिखी है। इसके अलावा अमर कोशिक ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में हैं। ये एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़े :

# सामने आया आखिर क्यों शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा 'Taarak Mehta' , भावुक होकर जाहिर की अपनी तकलीफ!

# सॉटन साड़ी के साथ जब अरबाज की गर्लफ्रेंड ने पहना डीपनेक ब्लाउज..., उफ्फ लोगों के लिए नजरे हटाना हो रहा मुश्किल, देखें तस्वीरें

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com