'आएगा तो मोदी ही' कहकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अनुपम खेर, लोग बोले- यह कोरोना मरीजों को तमाचा

By: Pinki Mon, 26 Apr 2021 10:09:55

'आएगा तो मोदी ही' कहकर सोशल  मीडिया पर ट्रोल हुए अनुपम खेर, लोग बोले- यह कोरोना मरीजों को तमाचा

अनुपम खेर (Anupam Kher) कई बार बीजेपी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सपोर्ट में बात कर चुके हैं। लेकिन इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में खड़ा होना अनुपम खेर के लिए भारी पड़ गया है। एक्टर को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, देश इस वक्त कोरोना की चपेट से बुरी तरह बेहाल है और अब सोशल मीडिया पर यूजर्स पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कहने लगे हैं। जहां चारों ओर से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं, वहीं अब अनुपम खेर उन्हें सपोर्ट करने की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर उठते हाहाकार को लेकर एक ट्वीट जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता ने भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में देश के इस हालात और चरमराती व्यवस्था पर अफसोस जताया। शेखर गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, '60 के दशक में एक बच्चे के तौर पर मैंने कई संकट देखे जिसमें 3 वॉर्स, खाने की कमी और भी कई सारी विपत्तियां। यह हमारे विभाजन के बाद का सबसे बड़ा संकट है और भारत ने कभी नहीं देखा कि सरकार इस तरह से एक्शन से गायब है। कोई कंट्रोल रूम नहीं है कॉल के लिए, कोई जवाबदेह नहीं।'

मोदी सरकार के खिलाफ कही गई ये बात अनुपम खेर को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके जवाब में ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है, वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!'

अनुपम के इस ट्वीट पर लोगों ने मिक्स रिस्पॉन्स दिए हैं। कुछ अनुपम की बात का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने कहा- बेशर्म अनुपम खेर ने जब आपने बाल खोए तभी उन्होंने अपना ब्रेन भी खो दिया।

यहां बता दें कि यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी अनुपम खेर कई मौकों पर प्रधानमंत्री के सपोर्ट में खुलकर बोलते रहे हैं। इतना ही नहीं, जब बात अनुपम खेर की तारीफ की होती है तब मोदी भी पीछे नहीं रहते। अनुपम खेर ने लॉकडाउन के दौरान एक किताब लिखी थी। इस किताब का नाम Your Best Day Is Today है। उनकी इस किताब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनुपम खेर की किताब पर अपना रिऐक्शन दिया है।

पीएम मोदी भी कर चुके है अनुपम खेर की तारीफ

पीएम मोदी ने एक चिट्ठी लिखकर अनुपम खेर की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने लिखा था, 'किताब की शुरुआत में ही आपने बताया है कि दिया गया टाइटल असल में आपकी मां की वो सीख है जो आपको बचपन से मिली है। आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं। मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से आप और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा।'

बता दे, अनुपम खेर ने अमेरिकन टीवी चैनल एनबीसी की सीरीज न्यू एमस्टरडम को फिलहाल के लिए अलविदा कह दिया है क्योंकि वह पत्नी किरण के साथ रहना चाहते हैं जो इस वक्त ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। बता दें कि किरण खेर को मल्टिपल मिलोमा नाम का कैंसर है जिसका इलाज इन दिनों बड़े डॉक्टर्स की देखरेख में चल रहा है।

अनुपम की सीरीज की बात करें तो इसमें वह डॉक्टर विजय कपूर का किरदार निभा रहे थे। ये एक मेडिकल ड्रामा सीरीज है। जिसका तीसरा सीजन इन दिनों टीवी पर आ रहा है। इस सीरीज की शुरुआत कोविड 19 के मामलों से होती है। जो इन दिनों पूरी दुनिया का एक भयानक सच है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com