'सूर्यवंशी' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने तान दी फाइट मास्टर पर पिस्तौल, तस्वीर हुई वायरल
By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 June 2019 11:03:59
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला शेड्यूल मुम्बई में फिल्माया गया था और उसके बाद इसके एक्शन दृश्यों को फिल्माने के लिए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और क्रू मेम्बर्स के साथ बैंकॉक गए थे। वहां से लौटने के बाद इसे फिर से मुम्बई में शूट करना शुरू किया गया है। वही शूटिंग के दौरन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर हैरान करने वाली फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी टीम के साथ ही फिल्म के फाइट मास्टर पर पिस्तौल तान दी है। फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा है 'जब आपके एक्शन खत्म हो जाते हैं और उस समय सिर्फ एक ही चीज बचती है और वह अपने फाइट मास्टर को गोली मार देना। 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' अपनो फाइट मास्टर से प्यार का इजहार कर रहा है जिसने पूरे महीने एक्शन से भरी चली शूटिंग के दौरान हमें सुरक्षित रखा।'
When your Action is over and the only thing left to do is Shoot the Fight Master 🔫#Sooryavanshi giving Love to The Big Man with the Golden Head who kept us all alive during this Epic Crazy month 👊🏼 pic.twitter.com/MfF1SmwEMu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 28, 2019
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' अगले साल रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'मोहरा' के सुपरहिट सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' को भी रिक्रिएट किया गया है, और कुछ दिन पहले ही इसकी शूटिंग खत्म की है। अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को रिलीज हो रही है।
बता दे, अक्षय कुमार सूर्यवंशी की शूटिंग के साथ-साथ फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही ‘हाउसफुल-4 (Housefull-4)’ को भी पूरा करने में लगे हुए है। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल-4’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कृति सेनन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और बॉबी देओल जैसे कलाकार हैं। गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी पहले साजिद खान को सौंपी गई थी। उन्होंने इस फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट भी कर लिया था लेकिन अचानक से वे मीटू कैम्पेन के शिकार हो गए जिसके चलते साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार ने उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी को सौंपी गई जिन्होंने हाउसफुल सीरीज की पिछली तीनों फिल्मों की पटकथा तैयार की थी।