एलन मस्क के ट्विटर संभालते ही कंगना रनौत को जागी ये उम्मीद, इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर की खुशी

By: Pinki Fri, 28 Oct 2022 1:30:45

एलन मस्क के ट्विटर संभालते ही कंगना रनौत को जागी ये उम्मीद, इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर की खुशी

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का कार्यभार संभालते हुए पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है। खबर है कि उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे को निकाल दिया। साथ ही एलन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा "पक्षी आजाद हो गया"। दरअसल, ट्विटर के अधिग्रहण से पहले एलन मस्क हमेशा से अभिव्यक्ति पर किसी भी तरह की पाबंदी के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कई बार इसे मुद्दा बनाते हुए ट्वीट भी किया था। उन्होंने कई बार ट्विटर की आजादी को लेकर इसी प्लेटफॉर्म पर पोल भी किया था। उन्होंने कई बार ट्विटर की पॉलिसी पर भी सवाल उठाया था। उधर, एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी खुश नजर आ रही है। दरअसल, पिछले साल मई के महीने में विवादास्पद ट्वीट की वजह से कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट परमानेंट सस्पेंड कर दिया गया था। ऐसे में अब कंगना रनौत को उम्मीद है कि उनका ट्विटर अकाउंट वापिस से चालु हो जाएगा।

kangana ranaut,kanana ranaut news in hindi,kangana ranaut twitter account,elon musk,elon musk news in hindi,bollywood news in hindi,twitter news in hindi

बता दे, ट्विटर अकाउंट ससपेंड होने के बाद से ही कंगना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखती है। हाल ही में कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक फैन का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एलन मस्क से एक्ट्रेस के अकाउंट को बहाल करने के लिए कहा गया है। इस शख्स ने पोस्ट किया है फ्रीडम ऑफ स्पीच की भावना का कद्र करते हुए उम्मीद है कि एलन मस्क इसे बहाल करेंगे। इसके अलावा कंगना ने एक और इंस्टा पोस्ट किया है जिसमें पराग अग्रवाल को हटाने की खबर है। इसे क्लैपिंग वाले इमोजी से कंगना ने शेयर किया है।

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पर्दे पर इंदिरा गांधी का किरदार निभाते नजर आएंगी। इसके अलावा प्रसिद्ध बंगाली थिएटर अभिनेत्री बिनोदिनी दासी भी बायोपिक पाइप लाइन में है।

ये भी पढ़े :

# ट्विटर का अधिग्रहण करते ही एलन मस्क ने किया ट्वीट, लिखा - 'पंछी आजाद हो गया है'

# Twitter खरीदने के बाद ऐक्शन में Elon Musk, CEO पराग अग्रवाल समेत तीन टॉप अधिकारियों की छुट्टी

# फिर भड़की जया बच्चन, घर के बाहर इकट्ठा हुए पपाराजी को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com