
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल गार्डन एरिया में बैठकर घर के अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान से डांट खाने के बावजूद, दोनों ने गौरव खन्ना की आलोचना जारी रखी। उन्होंने खुलकर कहा कि उन्होंने गौरव को टीवी पर कभी नहीं देखा और यह उनकी जिंदगी की एक बड़ी कमी है।
फरहाना ने तान्या से कहा,
“तुझे पता है गौरव कब एक्टिव होता है? जब वह कैप्टेन बनेगा। इसलिए मैं उसकी मदद नहीं कर रही हूं कि वह कैप्टेन बने।”
तान्या ने जवाब दिया,
“मुझे तो वह अच्छे नहीं लगते। मैंने कभी उन्हें देखा ही नहीं। चाहे अब मुझे इस बात पर कितनी भी डांट मिले।”
फरहाना ने आगे कहा,
“ऐसा नहीं है कि मैंने कभी सीरियल्स नहीं देखे। बचपन में देखा था, लेकिन गौरव को कभी नहीं देखा। मेरी जिंदगी की यह सबसे बड़ी कमी हो सकती है।”
तान्या ने सहमति जताते हुए कहा,
“मुझे भी ऐसा ही लगता है।”
महिलाओं से टकराव पर टिप्पणी
फरहाना ने जोर देते हुए कहा,
“गौरव बिग बॉस में सिर्फ कैप्टेन बनने आया है। और जब वह आता है, तो सिर्फ कैप्टेंसी के पीछे पड़ता है और कुछ फीमेल कंटेस्टेंट्स को टारगेट करता है, क्योंकि पुरुषों से वह लड़ नहीं पाता।”
तान्या ने कहा,
“अपने आप को सुपरस्टार समझता है और फिर महिलाओं से ही लड़ता है।”
एक्टिंग करियर और नजरिया
फरहाना ने एक्टिंग पर तंज कसते हुए कहा,
“टीवी एक्टर, सॉरी, टीवी का सुपरस्टार, तीन महीने क्या, छह महीने भी एक्टिंग कर सकता है।”
तान्या ने जोड़ते हुए कहा,
“अगर मैंने 20 साल एक्टिंग की होती तो मैं भी कर लेती।”
फरहाना ने निष्कर्ष में कहा,
“हां, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।”














