कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने मजाकिया अंदाज में दाढ़ी- मूंछों पर की गई टिप्पणी भारी पड़ गई। यहां सिख समुदाय के सदस्यों ने उन पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज करने की मांग की है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास शिकायत नहीं पहुंची है। वहीं, दूसरी तरफ वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलिंग के बाद भारती ने अब अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है और कहा है कि उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था।
भारती ने किया था ये कमेंट
दरअसल, भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं। जैस्मिन से मस्ती मजाक में भारती कहती दिखीं- दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए। दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है। मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं।'
भारती के शो का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दाढ़ी पर भारती के कमेंट पर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई लोग भारती के इस कमेंट पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलिंग के बाद अब भारती ने अपनी इस टिप्पणी पर सफाई दी है।
सफाई में भारती सिंह ने कही ये बात
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके लोगों से कहा है कि उन्होंने किसी धर्म के लोगों के बारे में ये कमेंट नहीं किया है। भारती ने कहा- 'मेरा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है। मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और आपसे भी कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो।'
भारती ने आगे कहा- 'मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है। मैंने किसी पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है। मैं जनरल बोल रही थी। कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ। दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है। लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद पंजाबी हूं। मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं। मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं।'
अपने वीडियो के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा है- 'मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए। अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझकर।'
Such idiot Personality puppet of upper class Such aa fullish comedian @bharti_lalli (druger)
— Jasmeet Singh Kohli (@JasmeetSinghKo5) May 15, 2022
Sir @KapilSharmaK9 we don't want bharti singh in your show any more In mumbai we have that much of capability that we can stop your on going show Request to all punjabi actors to boycott pic.twitter.com/rwkdcYc2QL
पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने भी किया विरोध
भारती सिंह की टिप्पड़ी पर पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने कहा, 'एक लड़की ने हमारे चीफ के दाढ़ी-मूंछ पर कॉमेंट किया है। मुझे इस पर उससे और पूरे शो से जवाब चाहिए। मुझे कपिल शर्मा शो और उसकी टीम से भी जवाब चाहिए। फिर मैं बताऊंगा कि चीफ कौन है। मैं खुद कहता हूं कि मैं सिख हूं लेकिन एक सिख बनना बहुत मुश्किल होता है।'