
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को इस बार जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। शो की शुरुआत क्रिकेटर्स झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा की एंट्री से हुई, जिन्हें सलमान खान ने वर्ल्ड कप जीत के लिए बधाई दी। इसके बाद सलमान ने तान्या मित्तल पर फ्लर्टिंग का आरोप लगाने के लिए अभिषेक बजाज को जमकर फटकार लगाई। इस हफ्ते घर से दो कंटेस्टेंट्स का एक साथ एविक्शन हुआ।
डबल एविक्शन का सस्पेंस
इस हफ्ते नॉमिनेटेड थे: गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी। सलमान ने पहले ही बता दिया कि गौरव और फरहाना सुरक्षित हैं। इसके बाद घर के कैप्टन प्रणित मोरे ने अपना विशेषाधिकार इस्तेमाल किया और अशनूर कौर को बचा लिया। इस फैसले के बाद अभिषेक बजाज और नीलम गिरी घर से एविक्ट हो गए।
अभिषेक के जाने पर अशनूर का टूटा दिल
एविक्शन के बाद नीलम गिरी भावुक हो गईं और रोने लगीं, जिस पर सलमान ने उन्हें संभाला और कहा, “आप बहुत अच्छा खेली हैं, रोइए मत।” जाते-जाते नीलम ने अरमान को “आई लव यू” कहा और बिग बॉस से विनती की कि वह घर नहीं जाना चाहतीं। अभिषेक के जाने से अशनूर कौर फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने अभिषेक को तसल्ली दी और कहा कि वह वापस आएंगे, शायद सीक्रेट रूम के जरिए। अभिषेक ने अशनूर से कहा, “मैं ट्रॉफी नहीं जीता तो क्या, दिल जीतकर जा रहा हूं।” उन्होंने अशनूर को भी घर से जीतकर लौटने की प्रेरणा दी।

सलमान खान का अलर्ट और सलाह
सलमान ने अभिषेक को शनिवार को गार्डन का गेट खुला रखने पर जमकर फटकार लगाई। गौरव खन्ना को उन्होंने सलाह दी कि अभिषेक की बातों को ईगो पर न लें और ध्यान से आगे बढ़ें। इसके बाद अशनूर को चेतावनी दी, “अभिषेक अपनी हंसी के पीछे आपका गेम पूरी तरह से खा गए हैं।”
तान्या पर आरोप लगाने को लेकर अभिषेक पर फटकार
सलमान ने अभिषेक पर तान्या मित्तल के खिलाफ फ्लर्टिंग के आरोप लगाने को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “अगर बॉडी शेमिंग गलत है तो किसी पर इस तरह के आरोप लगाना उससे भी ज्यादा गलत है।”
‘दे दे प्यार दे 2’ के स्टार्स के साथ धमाल
इस वीकेंड का वार में ‘दे दे प्यार दे 2’ की स्टार कास्ट ने भी एंट्री ली। अजय देवगन, आर माधवन, रकुल प्रीत सिंह और मीजान जाफरी ने मंच पर जमकर एंटरटेनमेंट किया। रकुल प्रीत, मीजान और सलमान ने अजय देवगन के आइकॉनिक डांस स्टेप्स फॉलो किए और बाद में फिल्म के गानों पर पूरे स्टार कास्ट के साथ शानदार डांस हुआ।














