
बीते ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को बिग बॉस 19 के घर में शामिल कराया। घर में एंट्री के तुरंत बाद मालती ने सबसे पहले तान्या मित्तल को टार्गेट किया। मालती ने घरवालों के बीच टकराव और सवाल-जवाब की स्थिति पैदा करते हुए अपनी रणनीति शुरू कर दी। फिलहाल घर में थोड़ी शांत दिखाई दे रही मालती अभी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन दर्शक पहले ही उनके आने को लेकर अपनी राय बनाने लगे हैं।
दर्शकों को पसंद आया मालती का अंदाज
मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद दर्शकों ने सोमवार के एपिसोड में देखा कि उन्होंने कैसे शुरुआत की। बिग बॉस से जुड़ी खबरों वाले प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए कंटेंट पर फैंस के रिएक्शन देखने लायक हैं। एक फॉलोअर ने लिखा, “मालती पहले ही एपिसोड में तान्या को खा गई।” वहीं, दूसरे ने कहा, “यह लड़की आग है, पहले ही दिन तान्या मित्तल को एक्सपोज कर दिया।” मालती के आते ही तान्या कुछ परेशान नजर आईं और लगातार उनकी कही बातों पर सोचती रहीं।
गौरव खन्ना के फैंस की राय
गौरव खन्ना के फैन ग्रुप ने भी इस एंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मालती चाहर एक वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी हैं, जो पहले से ही टॉक्सिक ग्रुप के समर्थन में ड्रामा खड़ा करने की कोशिश करेंगी। उन्होंने पहले ही टास्क में अभिषेक बजाज को निशाना बनाया। उनकी चाल तान्या मित्तल को वास्तविकता दिखाने की थी, ताकि स्क्रीन टाइम बढ़े।”
अमाल की BFF बनने का प्लान?
कुछ फैंस ने मालती की तारीफ की, लेकिन कुछ ने कहा कि उनका व्यवहार घर के अंदर नेहल जैसा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा, “मालती का गेम प्लान है किसी भी तरह अमाल की बेस्ट फ्रेंड बनना। बिना पूछे उसका चश्मा पहनना क्या था?” वहीं, एक अन्य ने कहा कि वह एंटी-अभिषेक कंटेस्टेंट बनकर घर में आई हैं। ऐसे ही कई कमेंट्स फैंस ने मालती के पहले दिन के प्रदर्शन को लेकर किए हैं।














