
घर में शांति बनाए रखने आईं फरहाना भट अक्सर अपनी हदें पार करती नजर आती हैं। हाल ही में लीक हुए एक नए प्रोमो वीडियो में देखा गया कि फरहाना की हरकतों से घर में तहलका मच गया। इस बार मामला अभिषेक बजाज से जुड़ा है। जब अभिषेक सो रहे होते हैं, तभी फरहाना उनके ऊपर पानी डाल देती हैं। अभिषेक गुस्से में कहते हैं कि ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। इस दौरान अशनूर कौर आगे बढ़कर अभिषेक का समर्थन करती हैं।
अशनूर कौर बनी अभिषेक की सहारा
अशनूर कौर ने फरहाना को जवाब देते हुए कहा, “मेरी मर्जी है, जो करना है मैं करूंगी। तुम पांच हो, पांचों आ जाओ और जो कर सको कर लो।” इस पर फरहाना ने कहा कि उनका कोई बचाव नहीं किया जाता। अशनूर ने शालीन लहजे में फरहाना को बताया कि आप पर्सनल चीज़ों को बीच में ला रही हैं। लेकिन फरहाना कहीं भी शांत होने वाली नहीं थीं और उन्होंने अपनी बात पर अड़ते हुए चुनौती दी।
अभिषेक बजाज का करारा जवाब
अभिषेक ने गुस्से में फरहाना को चुनौती देते हुए कहा, “अगर मैंने पानी की बाल्टी नहीं मारी, तो मेरा नाम बजाज नहीं है।” फरहाना शांत होकर वहां से चली जाती हैं और कहती हैं, “मैं किसी से डरती नहीं हूं, याद रखो।” अब सवाल यह है कि यह झगड़ा आगे कैसे बढ़ेगा। क्या फरहाना और अशनूर आमने-सामने होंगी, या अभिषेक अपनी चुनौती साबित करने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने फरहाना के डायलॉग की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला के लेवल से की है। वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि जब फरहाना ने बाल्टी से पानी डालने की धमकी दी थी, तो उन्होंने अभिषेक पर इतना कम पानी क्यों डाला।
आगामी एपिसोड में यह देखना रोचक होगा कि अभिषेक और फरहाना अपने झगड़े को कितनी हद तक ले जाते हैं। ताजा अपडेट और लाइव कवरेज के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।














