‘बैड न्यूज’ का तीसरा गाना रिलीज, ‘डुप्लीकेट’ के इस गाने को किया गया है रीक्रिएट, भड़के फैंस निकाल रहे गुस्सा

By: Rajesh Mathur Sun, 14 July 2024 7:12:20

‘बैड न्यूज’ का तीसरा गाना रिलीज, ‘डुप्लीकेट’ के इस गाने को किया गया है रीक्रिएट, भड़के फैंस निकाल रहे गुस्सा

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर फैंस में जबरदस्त दीवानगी नजर आ रही है। वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने को है क्योंकि फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। हाल ही रिलीज किए गए इसके दोनों गानों ‘तौबा-तौबा’ और ‘जानम’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। ‘तौबा-तौबा’ में जहां लोग विक्की की डांसिंग स्टाइल पर फिदा हो गए, वहीं ‘जानम’ में तृप्ति और विक्की के बोल्ड सीन ने सबका ध्यान खींचा।

इस बीच आज रविवार (14 जुलाई) को मूवी का तीसरा गाना रिलीज ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ रिलीज किया गया। यह साल 1998 में महेश भट्ट की डायरेक्टेड फिल्म 'डुप्लीकेट' फिल्म के गाने का रीक्रिएशन है। मूवी में शाहरुख खान के डबल रोल थे, जबकि सोनाली बेंद्रे व जूही चावला लीड एक्ट्रेस थीं। इस गाने को अपने दौर के शानदार म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने कंपोज किया था, जावेद अख्तर ने लिखा था और उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था।

हालांकि लोगों को ‘बैड न्यूज’ में यह गाना पसंद नहीं आया और वे सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। गाने की झलक विक्की ने अपने अकाउंट पर दिखाई है। इस गाने का म्यूजिक लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने तैयार किया है। गाने की शुरुआत समंदर किनारे से होती है, जहां विक्की व एमी, तृप्ति का दिल जीतने की कोशिश करते दिखाई देते हैं और इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं।

bad newz,bad newz movie,bad newz movie song,vicky kaushal,triptio dimri,ammy virk,duplicate,mere mehboob mere sanam

हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के कॉन्सेप्ट पर आधारित है ‘बैड न्यूज’

एक यूजर ने लिखा, “उन्होंने मेरे बचपन के पसंदीदा गाने को इस तरह क्यों बर्बाद किया?” दूसरे ने लिखा, “इस गाने की कल्पना शाहरुख, जूही व सोनाली के बिना नहीं की जा सकती, माफ कीजिए। 90 के दशक की याद ताजा हो गई है।” तीसरे ने लिखा, “गाना और सीन…कोई मेल नहीं…रायता फैला दिया।” चौथे ने लिखा, “नहीं बना पा रहे नए गाने?”, पांचवें ने लिखा, “अच्छा गाना खराब कर दिया।” छठे ने लिखा, “पुराने गानों को खराब मत करो, अपने खुद के नए गाने बनाओ।”

बता दें कि 'बैड न्यूज' हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसमें तृप्ति प्रेग्नेंट हैं और विक्की व एमी के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसके डायरेक्टर आनंद तिवारी हैं। यह 'गुड न्यूज' फिल्म की सीक्वल है। इसे धर्मा प्रोडक्शन, लियो मीडिया कलेक्टिव और प्राइम वीडियो इंडिया के जरिए बनाया गया है। करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़े :

# पानीपत जिला न्यायालय में होगी स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले जान लें ये बातें

# बनाना ब्रेड से करें सुबह की शुरुआत, दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करेगी यह डिश #Recipe

# 2 News : अनंत की शादी में रणवीर सहित कई गेस्ट को मिली 2 करोड़ की घड़ी, अनुष्का-विराट ने उठाया कीर्तन का आनंद

# 2 News : अनंत की शादी से तुरंत लौटीं प्रियंका को सिर्फ यह चाहिए था, जॉन सीना ने की शाहरुख खान की तारीफ

# 2 News : अमिताभ और रजनीकांत के इस वीडियो को देख खुश हुए फैंस, बिग बी ने स्वामी रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com