बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर कई दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'जुग जुग जियो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी में उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। इस बीच अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में उनके साथ तीन जाने-माने स्टार भी नजर आ रहे हैं। अनिल ने अपने फैंस का टेस्ट लेने के लिए ये पूछ लिया है कि आप इन्हें पहचानते हैं!
What Rolling into the weekend looks like 💥… I love this pic... guess the names of the other actors… pic.twitter.com/VkOIUbxE1y
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 6, 2022
फोटो में अनिल कपूर (Anil Kapoor Throwback Photo) के साथ बाकी के तीनों स्टार्स आसमान की तरफ हाथ ऊपर खड़े होकर पोज दे रहे हैं। ये फोटो सिने प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। बैकग्राउंड देखकर ऐसा लग रहा है कि वो मुंबई में समंदर किनारे शूटिंग कर रहे थे।
इस फोटो को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'हफ्ते के अंत में क्या चल रहा है। मुझे ये फोटो पसंद है... बाकी के स्टार्स के नाम का अंदाजा लगा सकते हैं आप?'
Gulshan Grover
— D P (@Premani_D) August 6, 2022
Chunkey Pandey
Madan jain
And one and only @AnilKapoor
फैंस कर रहे हैं कॉमेंट
इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ये 'तेजाब' फिल्म की शूटिंग के दौरान की फोटो है तो कोई 'मशाल' मूवी का नाम ले रहा है। एक यूजर ने बाकी के एक्टर्स का नाम बताते हुए लिखा - 'गुलशन ग्रोवर, चंकी पांडे, मदान जैन और वन एंड ओनली अनिल कपूर।'
अनिल कपूर के अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण संग 'फाइटर' में दिखाई देंगे। उनके पास रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' भी है, जिसमें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं।