क्या आपने कभी पत्थरो का ऐसा बैलेंस देखा है?
By: Kratika Tue, 16 May 2017 12:08:02
क्या कभी आपने सुना है की कोई पत्थरो से इस प्रकार खेल सकता है की उसे अपने
जीने का जरिया ही बना ले। एक ऐसे ही अरिस्ट के बारे में आज हम आपको बताने
जा रहे है। मायकिल ग्रैब है उनका नाम जो की कैनेडियन आर्टिस्ट है। एक ऐसे
आर्टिस्ट है जिन्होंने एक ऐसी कला को प्रोफेशन बनाया है जिसका लोगो को पता
भी नहीं है। इन्होने रॉक या स्टोन बैलेंसिंग को एक ऐसा रूप दिया है,
जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
2008 से इन्होने इस आर्ट को अपना
प्रोफेशन बना लिया था। इनकी हर रचना में 1 अलग खासियत होती है कभी मौसम के
अनुसार ,कभी छोटे से बड़ा और कभी नए से पुराने।
आइये देखे उनकी कला के कुछ खूबसूरत एवं अनूठे नमूने।