कोविड से उबरते ही अनंत-राधिका के विवाह समारोह में पहुंचे अक्षय, पत्नी ट्विंकल भी थीं साथ, वीडियो वायरल
By: Rajesh Mathur Tue, 16 July 2024 11:06:47
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंध गए। इस मौके पर देश विदेश की हस्तियां शामिल हुई। शादी का जश्न मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मनाया गया। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकर कपल को आशीर्वाद दिया।
14 जुलाई को एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें भी बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इन तीनों दिन ही अक्षय कुमार फंक्शन अटैंड नहीं कर पाए। हालांकि अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोमवार (15 जुलाई) शाम आयोजित फंक्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अक्षय विवाह समारोह में कोविड-19 की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे। अब टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वे कपल को बधाई देने के लिए इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
अक्षय-ट्विंकल ने कलर ट्विनिंग करते हुए इंडियन ड्रेस पहनी थी। वे एक साथ सिल्वर कलर के कपड़े पहनकर वेन्यू पर पहुंचे। अक्षय ने कुर्ता पजामा पहना हुआ था, जबकि ट्विंकल लॉन्ग अनारकली स्टाइल सूट में दिखीं। इस मौके पर दूसरा कोई बड़ा सेलिब्रिटी नजर नहीं आया। अनंत और राधिका की शादी का ये पोस्ट इवेंट मीडिया, अंबानी फैमिली के हाउसहोल्ड स्टाफ और रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों के लिए रखी गई थी।
अक्षय कुमार को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे यह सवाल
उल्लेखनीय है कि अक्षय ‘कोविड-19 पॉजिटिव’ होने के कारण इवेंट्स से दूर थे। फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रमोशन के दौरान उन्हें गड़बड़ी महसूस हुई, जिसके चलते उन्होंने टेस्ट कराया और फिर उन्हें इस इंफेक्शन के बारे में पता चला। इतना ही नहीं, उनके कुछ क्रू मेंबर्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अक्षय को इवेंट में देख इंटरनेट यूजर्स ने उनके कोरोना से जल्दी ठीक होने को लेकर सवाल उठाए हैं।
एक यूजर ने लिखा, “अरे, क्या वह इतनी जल्दी कोरोना से ठीक हो गए?” दूसरे ने लिखा, “वह यहां है भाई। उन्हें कोरोना था, क्या वह ठीक हो गया?” तीसरे ने लिखा, “अक्षय दो दिन पहले कोविड पॉजिटिव थे, अब ठीक हो गए हैं, तो वह यहां क्यों घूम रहें हैं? क्या वे सभी को संक्रमित करेंगे?” चौथे ने लिखा, “कोविड बड़ी जल्दी ठीक हो गया?”,
पांचवें ने लिखा, “ये क्या है..उनको कोविड हो गया और उन्होंने मास्क भी नहीं पहना। बहुत बुरा।” छठे ने लिखा, “भाई कोविड हुआ था न अक्की पाजी को?”, सातवें ने लिखा, “एक दिन में कोविड ठीक। इससे प्रूफ होता है कि और समझ लो। बोलने की जरूरत नहीं।”
ये भी पढ़े :
# पूजा खेडकर की विवाद पर पहली प्रतिक्रिया: 'दोषी साबित होने तक निर्दोष'
# एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई को हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स मामले में किया गिरफ्तार